
बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं के हौसले काफी बुलंद है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा था. अब छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आपको भी पता चलेगा कि रेत माफियाओं का आतंक किस कदर है. खपरीडीह गांव में एक युवक को मुखबिरी के संदेह में सार्वजनिक रूप से बिजली के खंभे से बांधकर पीटे जाने की घटना ने सभी को हिला दिया है. दो रेत माफियाओं ने युवक को बांधकर जमकर उसकी पिटाई की.ये घटना 12 जून 2025 की बताई जा रही है, जब अवैध रेत खनन में लिप्त माफियाओं को यह संदेह हुआ कि गांव का एक युवक उनकी जानकारी पुलिस तक पहुंचा रहा है.
इसी शक के आधार पर उन्होंने युवक को पकड़ लिया और बीच चौराहे पर खंभे से बांधकर बेल्ट से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @TheHongKongPost नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: रेत माफियाओं के हौसले बुलंद! नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, मध्यप्रदेश के राजगढ़ की घटना का वीडियो वायरल
रेत माफियाओं ने की युवक की जमकर पिटाई
🚨 छत्तीसगढ़ में रेत माफिया का कहर!
बलौदा बाज़ार में युवक को मुखबिरी के शक में
➡️ चौराहे पर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया
➡️ पहले भी कई बार सामने आ चुका है माफियाओं का आतंक
❓सरकार और प्रशासन कब जागेगा?
कब थमेगा ये खौफ?#Chhattisgarh #BalodaBazar
— Narendra Singh Khuntaliya (@TheHongKongPost) June 15, 2025
इलाके में फैली सनसनी
इस अमानवीय घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.वीडियो में युवक की चीखें और माफियाओं का क्रूर व्यवहार साफ दिख रहा है, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया हैस्थानीय लोगों का कहना है कि रेत माफिया लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं और पुलिस उनकी गतिविधियों पर नकेल कसने में असफल रही है. लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की ढीली निगरानी के कारण माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं.
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की जानकारी मिलने के बाद गिधौरी थाने की पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि वीडियो के जरिए हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.