MP Shivpuri Bridge Collapse: एमपी के शिवपुरी में बड़ा हादसा, निर्माण के दौरान ढहा रेलवे ओवर ब्रिज, 6 मजदूर जख्मी
(Photo Credits Pixabay)

 MP Shivpuri Bridge Collapse: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में  बड़ा हादसा हुआ है. पोहरी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब शनिवार देर रात अचानक गिर गया.इस हादसे में वहां काम कर रहे 6 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.  फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कराया गया. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और फिलहाल ब्रिज का निर्माण कार्य रोक दिया गया है. यह भी पढ़े: Indrayani River Bridge Collapse: पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना ब्रिज टुटा, 25 से 30 लोगों के पानी में डूबने की आशंका, राहत कार्य शुरू (Watch Video)

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. वहीं प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद मामले में एक्शन लिया जाएगा.

पुणे में पुल गिरने से दुखद हादसा

वहीं पुणे में एक दुखद हादसा हुआ हैं. इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने से  दो से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं. वहीं कई लोग जख्मी हुए हैं. जिस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए अधिकारियों को बचाव कार्य तेज करने को कहा है.