
Ireland National Cricket Team vs West Indies Cricket Team: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जून(रविवार) को उत्तरी आयरलैंड (Northern Ireland) के ब्रेडी क्रिकेट क्लब, ब्रेडी (Bready Cricket Club, Bready) में खेला जाएगा. आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दोनों पहला टी20 मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया और यह मैच बिना टॉस के रद्द कर दिया गया. अब दोनों टीमें तीसरे और अंतिम टी20 में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगी. इस बीच इस रोमांचक मुकाबले की ड्रीम11 फैंटेसी टीम प्रेडिक्शन के लिए नीचें स्क्रॉल का सकते हैं. आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच में होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की अगुवाई शाई होप करेंगे, जबकि एविन लुईस और जॉनसन चार्ल्स टॉप ऑर्डर संभालेंगे. मिडिल ऑर्डर में हेटमायर और होल्डर जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं. गेंदबाज़ी में अकील होसैन, गुडाकेश मोटी और अल्जारी जोसेफ की भूमिका अहम होगी. आयरलैंड उलटफेर करने को तैयार है.
उत्तरी आयरलैंड के ब्रेडी का मौसम(Bready, Northern Ireland Weather Reports)
आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला Bready Cricket Club, Bready में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच के दौरान मौसम बड़ी भूमिका निभा सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में 60% बारिश की संभावना है, जिससे एक बार फिर मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. अगर बारिश नहीं होती, तो फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.