Aadhaar Card/Bank Account linking status: आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बैंक खाते से जोड़ने से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in पर जाकर आधार कार्ड और बैंक खाते के लिंक होने की जांच की जा सकती हैं. हालांकि आधार कार्ड और बैंक खाते को केवल तभी घर बैठे ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं जब आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हो. आधार कार्ड न होने की वजह से टीका लगाने, आवश्यक सेवाएं देने से इनकार नहीं किया जा सकता: UIDAI
यदि आपने अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक किया है, और आधार-बैंक लिंकिंग की वर्तमान स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो आप आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से जान सकते है. आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आधार कार्ड/बैंक खाता लिंकिंग की स्थिति जान सकते हैं.
आधार कार्ड और बैंक खाते के लिंक होने की जांच ऐसे करें (Check Aadhaar Card/Bank Account linking status)
- आधार को बैंक खाते से जोड़ने की स्थिति एनपीसीआई सर्वर (NPCI Server) से प्राप्त की जाती है.
- एनपीसीआई मैपर में आधार और बैंक खाता लिंकिंग की स्थिति देख सकते हैं.
- आधार कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं, यह जांचने के लिए अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का वर्चुअल आईडी दर्ज करें.
- फिर सिक्योरिटी कोड एंटर करें यानी दिए गए बॉक्स में जो कैरेक्टर आपको तस्वीर में दिख रहा है उसे टाइप करें.
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी या टीओटीपी भेजा जाएगा
- जिसे दर्ज करने के बाद आधार कार्ड और बैंक खाते से लिंक होने की स्थिती आपने स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बीते साल नवंबर महीने में बैंकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि 31 मार्च 2021 तक सभी खाते (अकाउंट) ग्राहकों के आधार नंबर से लिंक किए जाएं.