नई दिल्ली: देश ने कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 34,884 मामले दर्ज किए जाने के साथ ही 671 लोगों की जान भी गई. इन ताजा आंकड़ों के बाद देश में कुल 26,273 मौतों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10,38,716 तक पहुंच गया. देश में कोरोना वायरस 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के रिपोर्ट में कहा गया कि अब भारत में कोविड-19 का कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community Spread) शुरू हो गया है. जिससे बचने की जरूरत है.
आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर वीके मोंगा (Dr. V K Monga) के अनुसार देश में हर दिन कोरोना के करीब 30 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. जो देश के लिए बड़ी चिंता का विषय है. देश में हर दिन इतने बड़े पैमाने पर पाए जा रहे कोरोना के मामले अब यह संक्रमण ग्रामीण इलाकों में भी फैलना शुरू हो गया है. जिसका मतलब है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया हैं. जो देश में कोरोना महामारी को लेकर हालात और खराब हो सकते हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus: भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 34,956 केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार; अब तक 25,602 लोगों की मौत
बता दें कि अब तक कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र, तमिलनाडु. देश की राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा चपेट में थी. इसके साथ ही कुछ राज्य भी थे. जिन राज्यों में कोरोना के मामले पाए जा रहे थे. लेकिन अब देखा जा रहा है कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले कम थे. उन राज्यों में भी तेजी के साथ कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि अब तक ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के मामले कम पाए जा रहे थे. लेकिन अब शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मामले तेजी के साथ पाए जा रहे हैं. जो भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि देश में कोरोना के तेजी के साथ बढ़ते मामलों के चलते ही भारत विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.