नई दिल्ली. सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को देश भर में कथित बैंक धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ ‘विशेष अभियान’ शुरू किया, जिसके तहत 640 करोड़ रुपये के घपले के संबंध में 14 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने 18 शहरों में 50 जगहों पर छापे भी मारे हैं. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कई टीमों ने 18 शहरों में कंपनियों, प्रमोटरों, निदेशकों और बैंक अधिकारियों के आवासों और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की.
उन्होंने बताया कि जिन शहरों में छापेमारी हुई है उनमें दिल्ली, मुम्बई, लुधियाना, ठाणे, वलसाड, पुणे, पलानी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत और कोलार शामिल हैं. यह भी पढ़े-हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर CBI का छापा, जांच जारी
उन्होंने बताया कि भगोड़े हीरा व्यापारी जतिन मेहता और तायल समूह के एस्के निट से जुड़ी मुंबई स्थित विनसम ग्रुप, दिल्ली की नफ्तोगाज और एसएल कंज्यूमर प्रोड्क्टस लिमिटेड और पंजाब की इंटरनेशनल मेगा फूड पार्क लिमिटेड और सुप्रीम टेक्स मार्ट आदि कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इन बैंकों में करीब 640 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ देशभर में बैंक धोखाधड़ी घोटालों/मामलों में सीबीआई आज एक विशेष अभियान चला रही है और उसने करीब 12 राज्यों , केन्द्र शासित प्रदेशों के 18 शहरों में 50 स्थानों पर छापे मारे हैं.’’
अधिकारी ने कहा, विभिन्न कम्पनियों, उनके प्रवर्तकों/निदेशकों और बैंक अधिकारियों सहित कई आरोपियों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए गए हैं.
सीबीआई (CBI) ने यह कार्रवाई मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के 2 माह के अंदर ही की है. इसे बैंक फ्रॉड को लेकर सरकार की सख्त नीति से जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दौरान बैंकों से 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुद्दा चर्चा में रहा था.
(भाषा इनपुट के साथ)