हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार सुबह छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई अभी जारी है और भूपेंद्र हुड्डा भी घर के अंदर ही मौजूद हैं. सीबीआई के अधिकारियों द्वारा पूर्व सीएम हुड्डा के पूरे घर को खंगाला जा रहा है. सीबीआई अधिकारी किसी को भी घर के अंदर या वहां से बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने यह छापा साल 2005 में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को गलत तरीके से जमीन आवंटित करने के मामले में मारा है.
पूर्व मुख्यमंत्री पर एजेएल को उसके अखबार नेशनल हेराल्ड के लिए पंचकूला में नियमों के खिलाफ जमीन अलॉट करने का आरोप है. हाल ही में हरियाणा के राज्यपाल नारायण आर्य ने बहुचर्चित एजेएल मामले में सीबीआई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दी थी. बता दें कि सीबीआई ने 15 अगस्त 2015 को हुड्डा व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 471, 120 बी व पी.सी. अधिनियम 1998 के तहत मानेसर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था. यह भी पढ़ें-26 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने की फिराक में थे दो संदिग्ध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
A team of CBI officials is present at the residence of former Haryana Chief Minister BS Hooda in Rohtak, Haryana. pic.twitter.com/HwPB5TtvVz
— ANI (@ANI) January 25, 2019
गौरतलब है कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले हुड्डा के शासनकाल को मुद्दा बनाया था और सत्ता हासिल करते ही विभिन्न मामलों की जांच करवाई. इनमें एजेएल का मामला भी था. मामले पर बीजेपी सरकार ने विजिलेंस विभाग को मई 2016 को जांच सौंपी थी. मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) की शिकायत पर दर्ज हुआ था.