Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड का विरोध प्रदर्शन दिल्ली तक पहुंचा, फिर दोहराई गई CBI जांच की मांग
अंकिता भंडारी (Photo Credits: X Formerly Twitter)

नई दिल्ली, 4 जनवरी: अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में रविवार को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर महानगर दिल्ली उत्तराखंड प्रवासी संगठन ने प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच तथा इस अपराध के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की. 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या 2022 में हुई थी. इस हत्‍याकांड ने उत्तराखंड में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया था. आईएएनएस से बात करते हुए प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ''हम अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि वीआईपी चाहे कोई भी हो, उसे सजा मिले. हम अंकिता भंडारी के लिए न्याय चाहते हैं."यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में आया नया मोड़

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि हालिया खुलासों के बाद इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. प्रदर्शनकारी ने कहा, "यह मामला 2022 में हुआ था और अब एक मुखबिर उर्मिला सनावर द्वारा खुलासा किए जाने के बाद एक गट्टू का नाम सामने आया है. धामी सरकार हमारी मदद करने को तैयार नहीं है, इसलिए हम केंद्र सरकार से गुहार लगाने आए हैं. हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से सीबीआई जांच का आदेश देने का आग्रह करते हैं. यदि आरोपी इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार है, तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ''हम अंकिता भंडारी के हत्यारों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हैं. वीआईपी, हत्यारे और इस मामले में शामिल सभी लोगों को मौत की सजा मिलनी चाहिए. न्याय मिलना चाहिए." एक अन्य प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया कि महत्वपूर्ण सबूत नष्ट कर दिए गए थे.

प्रदर्शनकारी ने पूछा, "अपराध होते ही सारे सबूत नष्ट कर दिए गए. हम अंकिता भंडारी के लिए न्याय और सभी दोषियों के लिए मौत की सजा चाहते हैं. उसे एक वीआईपी को विशेष सेवाएं देने के लिए मजबूर किया गया था. उसने अपने दोस्त से चैट में इस सब का जिक्र किया था. अब एक मुखबिर ने वीआईपी का नाम भी उजागर कर दिया है. फिर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?"

देहरादून में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए, जहां स्थानीय लोगों, कई संगठनों और राजनीतिक समूहों ने मामले की सीबीआई जांच और पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किए. हाल के दिनों में, उत्तराखंड में इस हत्या के मामले में जवाबदेही और गहन जांच की मांग को लेकर कई विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

24 दिसंबर, 2025 को टेलीविजन अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद फिर से आक्रोश फैल गया. यह मामला ऋषिकेश के पास वनंतारा रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या से संबंधित है. प्रारंभिक जांच के दौरान, अंकिता की एक सहेली ने पुलिस को बताया कि उस पर एक वीआईपी मेहमान का 'मनोरंजन करने और विशेष सेवाएं' देने का दबाव था.