26 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने की फिराक में थे दो संदिग्ध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लाला किला ( फोटो क्रेडिट - Wikimedia Commons)

राजधानी दिल्ली (Delhi)में गणतंत्र दिवस समारोहों (Repubic Day) के दौरान खलल डालने की साजिश रचने के आरोप में दो जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के आतंकवादीयों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के वाकुरा और बाटापोरा निवासियों अब्दुल लतीफ गनी (29) ऊर्फ उमैर ऊर्फ दिलावर और हीलाल अहमद भट (26) को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने उस वक्त यह कार्रवाई की जब उन्हें सेना के खुफिया विभाग ने इस बात की जानकारी दी.

बता दें कि सैन्य खुफिया तंत्र से सूचना मिली थी कि लक्ष्मी नगर के एक मकान में कुछ संदिग्ध लोग आ-जा रहे हैं. इसी आधार पर 20-21 जनवरी की दरम्यानी रात के दौरान दिलावर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को पता चला था कि दिलावर किसी से मिलने के लिए राजघाट जाने वाला है. उसी के आधार पर बलों की तैनाती कर संदिग्ध सामग्री के साथ उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दिलावर के पास से .32 बोर की पिस्तौल और 26 कारतूस मिले हैं. जेईएम कमांडरों के तीन स्टांप और अन्य चीजें भी मिली हैं.

दिल्ली पुलिस को दिलावर की पहचान करने में कुछ महीने का वक्त लगा.अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमलों के लिए दिल्ली में कई जगहों की रेकी करने वाले भट को बांदीपोरा से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने इस्लामिक स्टेट (IS) से प्रेरित आठ संदिग्ध आतंकियों को मुंबई से सटे ठाणे जिले के मुम्ब्रा और औरंगाबाद से एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किय है उनमे में एक नाबालिग भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:- ISRO के इतिहास रचने पर PM मोदी ने दी बधाई, कलामसैट और माइक्रोसैट-आर अपनी कक्षा में पहुंचा

पिछले दो दिनों तक ठाणे और औरंगाबाद में छापेमारी के बाद इनकी गिरफ्तारियां हुई हैं. जिसके बाद महाराष्ट्र एटीएस इन्हें गिरफ्तार कर औरंगाबाद मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. वहीं इनकी गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं. ( भाषा इनपुट )