
जबलपुर, मध्य प्रदेश: देश में रोजाना कई ऐसी घटनाएं सामने आती है. जिसको देखने के बाद हम सोचने पर मजबूर हो जाते है की हम किस तरफ जा रहे है. भले ही आज देश विकसित हो गया है. लेकिन आज भी अंधविश्वास और जादू टोने पर लोगों का काफी विश्वास है. जबलपुर से एक वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि जादू टोना लोगों के मन में किस तरह गहरी पैठ जमाकर बैठा हुआ है.
इसे कुछ लोग अंधविश्वास भी मान सकते है और कुछ लोग विश्वास भी.इस वीडियो को देखने के बाद शहर के लोग भी हैरान हो गए है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @FreePressMP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:इंसानी हड्डियों और बाल से भरे 8 कलश… मुंबई के लीलावती अस्पताल में काले जादू के सबूत
महिला ने सड़क पर किया काला जादू
#WATCH | #Jabalpur: Woman Seen Performing 'Tantrik' Rituals In Middle Of The Road; Video Surfaces#MPNews #MadhyaPradesh #JabalpurNews pic.twitter.com/Og7c04DWhd
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) March 18, 2025
बीच सड़क पर करने लगी महिला जादू टोना
इस वीडियो में महिला ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है. वह काफी देर तक सड़क के बीचों-बीच जादू टोना करती है. बीच-बीच में वह हाथ जोड़ती दिखाई देती है. महिला ने एक बोतल नीचे रखी हुई है, जिसमें लाल कलर का पानी भरा हुआ है. इस दौरान सड़क पर काफी आवाजाही भी है. लेकिन महिला बिना कुछ सोचे ये प्रक्रिया जारी रखती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों ने इस वीडियो को मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये महिला कौन थी और कहां से आई थी, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.