Mumbai Rains: मुंबई में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, शहर में 100 मिमी से ज्यादा बारिश, अगले 24 घंटे में तेज वर्षा की संभावना
Representational Image | PTI

Mumbai Rains:  मुंबई में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते कुछ घंटों में शहर के कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में उत्तरी उपनगरों, नवी मुंबई, ठाणे और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.

बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट पर

बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है जिससे ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ गई है. बीएमसी और लोकल प्रशासन अलर्ट पर है. नागरिकों से अपील की गई है कि वे बेहद ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: मौसम विभाग का अलर्ट, मुंबई में अगले 3 घंटे में भारी बारिश की संभावना; VIDEO

मुंबई सहित इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश

IMD ने कहा कि "मुंबई, उपनगरों, नवी मुंबई और ठाणे में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश हो सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

मुंबई में  15 जून से शुरू है बारिश

बता दें कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर में रविवार, 15 जून से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। इससे कई क्षेत्रों में जल जमाव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं पैदा हो गई हैं। रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. वहीं प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन टीमें तैनात की गई हैं और निगरानी लगातार की जा रही है.