Ratnagiri Land Sliding: तेज बारिश के कारण रत्नागिरी जिले के शेनाले घाट में हुई लैंड स्लाइडिंग, सड़क पर बिखरा मलबा और पत्थर, यातायात हुआ ठप्प (Watch Video)
Credit-(X,@News18lokmat)

Ratnagiri Land Sliding: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में काफी दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मंडणगड-मुंबई हाईवे पर शेनाले घाट पर लैंड स्लाइडिंग हो गया. जिसके कारण मलबा और बड़े बड़े पत्थर सड़क पर आ गए. इस घटना के बाद काफी घंटों तक इस हाईवे का यातायात ठप्प हो गया. लैंड स्लाइड होने के कारण भारी मात्रा में मिट्टी और चट्टानें सड़क पर आ गिरीं. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.लगभग एक घंटे तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद रहा. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुर्घटना का खतरा साफ नजर आया. स्थानीय नागरिकों ने सड़क निर्माण और पहाड़ के तोड़ने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते पहाड़ी क्षेत्र कमजोर हो गया है.

लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही और अनियोजित काम का आरोप लगाया है, जिससे पहाड़ गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं.ये भी पढ़े:Ratnagiri: रत्नागिरी में बारिश से बह गई सड़क, नदी में गिरा मलबा, गांव के लोगों का आना-जाना हुआ बंद-Video

रत्नागिरी जिले में लैंड स्लाइडिंग 

प्रशासन ने मलबा हटाया

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंची. युद्धस्तर पर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया और कुछ ही घंटों में रास्ता साफ कर ट्रैफिक बहाल कर दिया गया. हालांकि, लोगों ने इसे अस्थायी समाधान बताया और स्थायी उपाय की मांग की.

मौसम विभाग का अलर्ट

रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले में अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अरब सागर में बने हवाओं के सिस्टम के कारण बारिश का जोर और बढ़ने की संभावना है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यावश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें.