VIDEO: 'इतनी गोलियां मारूंगी की घरवाले पहचान नहीं पाएंगे ... पेट्रोल पंप पर युवती ने कर्मचारी को रिवॉल्वर सटाकर दी जान से मारने की धमकी, हरदोई जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

हरदोई, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम कस्बे के एक पेट्रोल पंप से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहांपर एक युवती ने दबंगई दिखाते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तानकर उसे जान से मारने की धमकी दी. जानकारी के मुताबिक़ पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने के दौरान युवती के परिवार के लोगों का कर्मचारी से विवाद हो गया था. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई रिवॉल्वर तान दी. इस घटना के बाद पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया.इसके बाद कुछ लोगों ने युवती को रोक लिया. इस युवती ने कर्मचारी को धमकी देते हुए कहा की ,' इतनी गोलियां मारूंगी की घरवाले पहचान नहीं पाएंगे. पुलिस ने इस घटना के बाद मामला दर्ज किया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: बारात के दौरान जमकर किया कार की छत पर चढ़कर डांस, ट्रैफिक भी किया जाम, बारातियों ने मचाया हंगामा, हरदोई का वीडियो हुआ वायरल

कर्मचारी पर युवती ने तानी रिवॉल्वर

युवती ने निकाली रिवॉल्वर

CCTV में कैद हुई इस घटना में साफ नजर आता है कि जैसे ही कर्मचारी ने सुरक्षा के लिहाज से परिवार को कार से उतरने को कहा, युवती ने अपना आपा खो दिया. उसने अपने बैग से रिवॉल्वर निकाली और सीधा कर्मचारी  के सीने पर तानते हुए उसे धमकी दी.इतना ही नहीं, युवती के साथ मौजूद परिजनों ने भी कर्मचारी के साथ मारपीट की.घटना के वक्त वहां मौजूद दूसरे लोग सन्न रह गए.मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों ने किसी तरह स्थिति को संभाला.

पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पेट्रोल पंप पर पहुंची.आरोपी युवती और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने रिवॉल्वर और कारतूस जब्त कर लिए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.