
सातारा, महाराष्ट्र: सातारा शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है. सातारा की एक चोरी की घटना का वीडियो सामने आया है. जहांपर एक महिला दुकानदार की गले से एक बदमाश ने मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गया. ये घटना शहर के संभाजीनगर एमआईडीसी परिसर से सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये बदमाश पेन खरीदने के बहाने से दूकान में आया था. इसके बाद जब महिला दुकानदार उसको पेन दिखाने लगी तो ये बदमाश महिला के थोड़ा पास आया और गले से मंगलसूत्र छिनकर फरार हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. ये चोरी की घटना को दिन दहाड़े अंजाम देने की वजह से अब परिसर के नागरिकों में भी रोष है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Ghaziabad Chain Snatching Video: गाजियाबाद के एनएच 9 पर चेन स्नैचिंग की कोशिश, महिला स्कूटी से गिरकर हुई घायल, वीडियो आया सामने
दिनदहाड़े महिला के गले से मंगलसूत्र छीना
ती पेन दाखवत राहिली अन् तो मंगळसूत्र खेचून घेऊन गेला, चोरीचा थरकाप उडवणारा VIDEO#video #marathinews #satara #crime pic.twitter.com/gRnUrBlA6O
— News18Lokmat (@News18lokmat) June 16, 2025
अचानक मंगलसूत्र खींचा और भाग निकला
महिला जैसे ही पेन दिखाने में व्यस्त हुई, युवक ने मौका देखकर उसकी गले से लगभग 5 ग्राम सोने का मंगलसूत्र झटके से खींच लिया और भाग खड़ा हुआ. यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई.
साथी बाइक पर कर रहा था इंतजार
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, युवक ने मास्क और टोपी पहन रखी थी ताकि उसकी पहचान न हो सके. बाहर एक अन्य साथी बाइक पर उसका इंतजार कर रहा था. जैसे ही चोरी हुई, दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
पुलिस ने शुरू की तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. सातारा शहर पुलिस ने अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है. साथ ही, आसपास के दुकानों की फुटेज और स्थानीय सूत्रों से पूछताछ भी की जा रही है.