IND vs ENG Test Series 2025 Live Streaming Details: टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं होगा टेलीकास्ट, अब इस चैनल पर उठा सकेंगे लाइव मुकाबले का लुफ्त; एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham), तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Test Stats Against England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज आलराउंडर के आकंड़ें

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन हमेशा चर्चा में रहा है. गेंद और बल्ले दोनों से रवींद्र जडेजा ने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को फायदा पहुंचाया है. अब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस बार टेस्ट मैचों का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग का प्लेटफॉर्म पूरी तरह से बदल दिया गया है. इस बार फैंस को स्टार स्पोर्ट्स पर इस सीरीज का लाइव प्रसारण का लुफ्त उठाने का मौका नहीं मिलेगा.

अब इस प्लेटफॉर्म्स पर देखें टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर नहीं होगा. अब इस टेस्ट सीरीज का सीधा लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर किया जाएगा. वहीं, इस सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस के लिए पहले की तरह ही Jio Hotstar App पर की जाएगी. इससे पहले आईपीएल 2025 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर किया गया था.

कहां और कब खेले जाएंगे टेस्ट मैच

पहला टेस्ट मैच: 20 से 24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्ट मैच: 2 से 6 जुलाई, एजबेस्टन

तीसरा टेस्ट मैच: 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्ट मैच: 23 से 27 जुलाई, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट मैच: 31 जुलाई से 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल

बता दें कि यह दौरा शुभमन गिल के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि यह उनका पहला मौका है जब वह टेस्ट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. इंग्लैंड की पिचो में टेस्ट सीरीज हमेशा से ही खास मानी जाती है और शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल किस प्रकार की रणनीति बनाकर इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर कड़ी चुनौती देते हैं.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.