
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham), तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Schedule: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस दिन खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां देखें पूरा शेड्यूल और पूरी जानकरी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन हमेशा चर्चा में रहा है. गेंद और बल्ले दोनों से रवींद्र जडेजा ने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को फायदा पहुंचाया है. अब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है, ऐसे में रवींद्र जडेजा एक बार फिर अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं. ऐसे में चलिए इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी में कुछ ऐसा रहा हैं रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था. रवींद्र जडेजा ने अब तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 37 पारियों में 32.57 की औसत से 70 विकेट चटकाए हैं. रवींद्र जडेजा ने इस दौरान दो बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/48 का रहा है. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया (93 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ ही लिए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में कुछ ऐसा रहा हैं रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने 20 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 33.25 की औसत से 1,031 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा के बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है. रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में महज इंग्लैंड के खिलाफ ही एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा के बल्ले से 705 रन निकले हैं.
इंग्लैंड में कुछ ऐसा रहा हैं रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन
इंग्लैंड की सरजमीं पर रवींद्र जडेजा ने पहला टेस्ट साल 2014 में खेला था. रवींद्र जडेजा ने वहां 12 मुकाबले खेले हैं और इसकी 21 पारियों में 43.48 की खराब औसत से महज 27 विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा के नाम एक भी 5 विकेट हॉल नहीं है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/79 का रहा है. बल्लेबाजी में रवींद्र जडेजा ने 23 पारियों में 29.18 की औसत से 642 रन बनाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा के बल्ले से तीन शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन है.
रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर पर एक नजर
बता दें कि टीम इंडिया के घातक आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेली था. रवींद्र जडेजा ने अब तक 80 मुकाबले खेले हैं और इसकी 150 पारियों में 24.14 की औसत से 323 विकेट लेने में सफल रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने 13 बार चार विकेट हॉल और 15 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है. बल्लेबाजी में रवींद्र जडेजा ने 118 पारियों में 34.74 की औसत से 3,370 रन बनाए हैं.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.