ईरान ने दागीं 100 मिसाइलें, इस्राएल में 4 और लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

सोमवार तड़के ईरान ने फिर से इस्राएल पर मिसाइलों की बौछार की. इस दौरान पूरे देश में सायरन बजते सुनाई दिए. इस्राएल की इमरजेंसी सेवाओं के मुताबिक चौथे दिन हुए नए हमलों में चार और लोगों की जान गई है.ईरान ने दागीं 100 मिसाइलें, इस्राएल में 4 और लोगों की मौत

अहमदाबाद हादसा: 87 मृतकों की पहचान हुई

अमेरिका में असेंबली सदस्य की हत्या करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

इस्राएल-ईरान संघर्ष के बीच जी7 की शुरुआत, मोदी भी पहुंचेंगे

अमेरिका में असेंबली सदस्य की हत्या करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

अमेरिका में दो दिन चली गंभीर खोज के बाद पुलिस ने मिनेसोटा में डेमोक्रेटिक नेता और राज्य की असेंबली की सदस्य मेलिसा होर्टमैन और उनके पति की हत्या के आरोपी वैंस बोल्टर को गिरफ्तार कर लिया है. मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने यह जानकारी दी.

संदिग्ध वैंस बोल्टर एक पुलिस अधिकारी के वेश में आया था और होर्टमैन और उनके पति मार्क की गोली मारकर हत्या कर दी थी. टिम वाल्ज ने इसे राजनीति से प्रेरित हत्या बताया था.

अधिकारियों ने बताया कि बोल्टर ने कुछ ही किलोमीटर दूर एक और आपराधिक घटना को अंजाम दिया था और कथित रूस से एक और डेमोक्रेटिक नेता और स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी को भी गोली मारकर घायल कर दिया था. वाल्ज ने जानकारी दी है कि हॉफमैन को नौ गोलियां लगी थीं. वाल्ज का आखिरी ऑपरेशन हो चुका है और अब उनकी हालत में सुधार आ रहा है.

बोल्टर पर हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. रॉयटर्स ने बताया है कि बोल्टर गाजा पट्टी और अफ्रीका से जुड़े सुरक्षा मामलों का जानकार है और इनसे जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट भी करता रहा है.

अहमदाबाद हादसा: 87 मृतकों की पहचान हुई, 47 शव परिजनों को सौंपे गए

अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अब भी मृतकों की पहचान की जा रही है. इसके लिए डीएनए टेस्टिंग की मदद ली जा रही है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक रजनीश पटेल ने सोमवार को बताया कि 87 मृतकों के डीएनए सैंपल मैच हो चुके हैं. वहीं, 47 शवों को उनके गृह जिलों में भेज दिया गया है.

हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शव की पहचान भी डीएनए टेस्टिंग के जरिए हो चुकी है. आज 16 जून को राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुजरात सरकार ने उनके निधन पर एक दिन (16 जून) का राजकीय शोक भी घोषित किया है. इस दौरान, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई सरकारी सांस्कृतिक या मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.

इस हादसे में प्लेन में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी. भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक ही जीवित बचे थे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जमीन पर मौजूद 30 से ज्यादा लोगों की भी इस हादसे में मौत हुई. इनमें स्थानीय निवासी और एमबीबीएस स्टूडेंट शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि पहचान होने के बाद सभी शव को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ उनके परिजनों को सौंपा जाएगा.

ईरान ने दागीं 100 मिसाइलें, इस्राएल में 4 और लोगों की मौत

सोमवार तड़के ईरान ने फिर से इस्राएल पर मिसाइलों की बौछार की. इस दौरान पूरे देश में सायरन बजते सुनाई दिए. इस्राएल की इमरजेंसी सेवाओं के मुताबिक, चौथे दिन हुए नए हमलों में चार और लोगों की जान गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इससे इस्राएल में ईरान के हमलों से होने वाली कुल मौतों की संख्या 18 पहुंच गई है.

इस्राएली सेना ने बताया है कि इस्राएल ने ईरान की राजधानी तेहरान में 10 कमांड सेंटरों को निशाना बनाया है. ये कमांड सेंटर ईरान की कुद्स फोर्स से संबंधित थे, जो ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड का एक अहम बल है. यह फोर्स ईरान से बाहर सैन्य और खुफिया ऑपरेशन अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है.

ईरान के मुताबिक इसने 100 मिसाइलें इस्राएल पर लॉन्च की हैं. इसके साथ ही ईरान ने अपने सैन्य और परमाणु ढांचों पर हमले का बदला आगे भी जारी रखने की बात कही है. अब तक इस्राएल के हमले में ईरान के कम से कम 224 लोगों के मारे जाने की खबर है.

सुबह होने से पहले तेल अवीव के आसमान में तेज धमाके सुने जाते रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी वजह इस्राएल के डिफेंस सिस्टम का ईरानी मिसाइलों को निशाना बनाना रहा. इसके चलते इस्राएल के आसमान के ऊपर लगातार धुएं का गुबार देखा गया. इस्राएली प्रशासन ने शहर पेटा तिकवा की एक रिहायशी इमारत पर ईरानी मिसाइल गिरने की पुष्टि की है. इससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है.