Sushant Singh Rajput Case: मौत के 1 दिन पहले सुशांत ने रमेश तौरानी और डायरेक्टर निखिल आडवाणी संग फोन पर की थी बात, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
निखिल आडवाणी, सुशांत सिंह राजपूत और रमेश तौरानी (Photo Credits: Twitter)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 2 महीने होने जा रहा है. ऐसे में अब प्रोड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने खुलासा किया है कि उन्होंने और डायरेक्टर निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) ने सुशांत के निधन से 1 दिन पहले फोन पर बात की थी. प्रोड्यूसर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने 13 जून की दोपहर 2.15 बजे कांफ्रेंस कॉल पर बात की थी. इस कांफ्रेंस कॉल में निखिल आडवाणी संग एक्टर के मैनेजर भी साथ में थे. हम सब संभावित प्रोजेक्ट पर बात कर रहे थे. इसके साथ ही रमेश तौरानी ने बताया कि मुझे पूछा जा रहा है कि उस समय सुशांत के बारे में क्या महसूस हुआ. ऐसे में मैं कहना चाहूंगा कि मुझे नहीं पता कि प्रोफेशनल कॉल पर आप किसी व्यक्ति के बारे में इस नतीजे पर पहुंच सकते है कि वो कैसा महसूस कर रहा था. हमारी बातचीत सिफ 15 मिनट के करीब की थी.

इसके साथ ही रमेश तौरानी ने बताया कि सुशांत को हमारा आईडिया पसंद आया था और ये एक शुरूआती बातचीत थी. इसके साथ ही प्रोड्यूसर ने सुशांत के मामले में गलत सिद्धांत ना गढ़ने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखने की अपील की है.

 

View this post on Instagram

 

I have been getting numerous calls from various journalists over the past few days and want to set the record straight about a few facts. 1. A journalist from @timesnow called me asking about a call on 13th June at about 2.15pm that I had with Sushant. I confirmed the same but did not want to comment on anything else. He recorded the call without informing me and therefore it is essential that I talk about what happened. After exchanging pleasantries, Nikhil Advani and I had narrated a story idea to Sushant. And yes we were on a conference call with him and his manager Uday. 2. This journalist also asked me how he sounded on the phone and I’m not aware as to how you can deduce anything about a persons feeling over a professional phone call. Our call was brief for approximately 15 minutes and he liked the idea and we were in preliminary talks. That’s about it. 3. Instead of encouraging wrongful theories about the industry and about his associations, I am requesting everyone to have faith in the system and let the authorities do the needful. And I request everyone to stop calling as we need to refrain from commenting any further on this unbelievable and tragic loss. I sincerely hope he’s resting in peace. Thank you.

A post shared by Ramesh Taurani (@rameshtaurani) on

आपको बता दे कि सुशांत के पिता केके सिंह ने 28 जुलाई, 2020 को पटना में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस शिकायत में रिया द्वारा सुशांत के पैसों का अवैध रूप से इस्तेमाल तथा उन्हें मानसिक रूप से तंग करने का आरोप लगाया गया है. सुशांत ने पिता ने रिया पर ये आरोप भी लगाया है कि उन्होंने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया है.