
UP Police Assistant Operator Recruitment 2022 Final Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. यह भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियो कैडर में असिस्टेंट ऑपरेटर (AO) पदों के लिए की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिक्तियों का विवरण
यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती 2022 के तहत कुल 1374 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग संख्या में पद आरक्षित किए गए हैं. सामान्य वर्ग (GEN) के लिए 552 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 137 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 370 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 288 पद, और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 27 पद निर्धारित किए गए हैं.
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
असिस्टेंट ऑपरेटर – उम्मीदवारों को भौतिकी और गणित (Physics & Mathematics) विषयों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
कैसे देखें यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर 2022 का फाइनल रिजल्ट?
यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर 2022 का फाइनल रिजल्ट देखने के लिए upprpbrp.onlinereg.in/resultAssistant.html पर जाएं. यहां आप कैटेगरी सलेक्ट कर रिजल्ट में अपना नाम देख सकते हैं.