Sunny Deol Praises South Filmmakers: सनी देओल बोले- हिंदी फिल्म निर्माताओं को साउथ से सीखने की जरूरत, कहा- ‘शायद मैं वहीं बस जाऊं’
Sunny Deol (Photo Credits: Facebook)

Sunny Deol Praises South Filmmakers: सुपरस्टार सनी देओल ने हिंदी फिल्म निर्माताओं को साउथ इंडस्ट्री से सिनेमा बनाना सीखने की सलाह दी है. अपनी अगली फिल्म ‘जात’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने कहा कि मुंबई के प्रोड्यूसर्स को साउथ फिल्म इंडस्ट्री से प्रेरणा लेनी चाहिए कि वे कैसे प्यार से फिल्में बनाते हैं. उन्होंने यह भी मजाकिया अंदाज में कहा कि वह शायद साउथ में ही बस जाएं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल ने ‘जात’ के निर्माताओं की तारीफ करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि मुंबई के प्रोड्यूसर्स इनसे सीखें. आप इसे बॉलीवुड कहते हैं, लेकिन पहले इसे हिंदी सिनेमा कहें और प्यार से फिल्में बनाना सीखें. मुझे यहां काम करके बहुत मजा आया. मैंने मेकर्स से कहा, ‘चलो एक और फिल्म करते हैं.’ शायद मैं यहीं बस जाऊं.” Jaat Trailer Out: एक्शन से भरपूर सनी देओल की आगामी फिल्म 'जाट' का पावरफुल ट्रेलर हुआ रिलीज, 'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा' (Watch Video)

क्या हिंदी सिनेमा पीछे छूट रहा है?

जब सनी देओल से पूछा गया कि क्या हिंदी सिनेमा साउथ से पीछे है, तो उन्होंने इससे इनकार किया. उन्होंने कहा, "पहले निर्माता को जब कोई कहानी पसंद आती थी, तो वे पूरी शिद्दत से फिल्म बनाते थे. फिर कॉरपोरेट्स आए और इंडस्ट्री बहुत ज्यादा कमर्शियल हो गई. इसी वजह से लोग फिल्ममेकिंग में रुचि खो बैठे. जो लोग वाकई फिल्म बनाने के भूखे थे, वे पीछे छूट गए.”

देखें 'जाट' का ट्रेलर:

‘जात’ फिल्म के बारे में

सनी देओल की अगली फिल्म ‘जात’ को हैदराबाद की मैथरी मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है, जो ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइजी जैसी हिट फिल्मों के लिए जानी जाती है. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और यह एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा होगी, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. इसमें रंदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांड्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.