सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में क्यों आया आदित्य ठाकरे का नाम? समझें  पूरे केस की टाइमलाइन
Disha Salian, Aaditya Thackeray | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिर से जांच की मांग की है और साथ ही आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अपील की है. इस मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. बता दें कि दिशा बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं. दिशा की मौत के 6 दिन बाद ही 14 जून, 2020 को सुशांत भी अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

Disha Salian Death Case: दिशा सालियान की मौत मर्डर है; नितेश राणे बोले आदित्य ठाकरे की भूमिका की हो जांच.

8 जून 2020 को दिशा सालियान की मौत मुंबई के मलाड में एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह एक सोची-समझी साजिश थी. जब 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई, तो दोनों मामलों को जोड़कर कई अटकलें लगाई जाने लगीं. कई नेताओं और मीडिया रिपोर्ट्स में इस केस में राजनीतिक एंगल होने की बात कही गई, जिसमें आदित्य ठाकरे का नाम सामने आया.

पिता सतीश सालियान ने क्यों की जांच की मांग?

दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने 19 मार्च 2025 को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की. उन्होंने बताया कि दिशा के शव पर चोट के निशान नहीं थे, जबकि पुलिस ने दावा किया कि शरीर खून से लथपथ था. उन्होंने आदित्य ठाकरे पर शक जताया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि जांच में कुछ अहम सबूतों को नजरअंदाज किया गया. इस याचिका के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई और एक बार फिर से शिवसेना (UBT) और बीजेपी आमने-सामने आ गए.

मंत्री संजय शिरसाट का बयान

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि दिशा सालियान की मौत शुरू से ही संदिग्ध रही है. उन्होंने कहा, "अब उनके पिता खुलकर सामने आए हैं. पिछले पांच साल से वह इस दर्द को सह रहे थे. अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे जेल भेजा जाएगा. इस केस में कुछ बड़े नाम शामिल हो सकते हैं, इसलिए निष्पक्ष जांच जरूरी है."

एनसीपी (शरद पवार गुट) ने आदित्य ठाकरे का किया बचाव

एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने कहा कि आदित्य ठाकरे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, "अगर कोई पिता अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहा है, तो हमें कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. यह मामला 2020 में ही बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इसे फिर से उछाला जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी राजनीति हुई थी. बिहार चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाया गया, लेकिन बाद में सबने इसे भुला दिया."

दिशा सालियान केस की टाइमलाइन

  • 8 जून 2020: दिशा सालियान की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत.
  • 9 जून 2020: पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया, दोस्तों से पूछताछ की.
  • 10 जून 2020: मीडिया में साजिश की खबरें चलने लगीं.
  • 14 जून 2020: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मामला गरमा गया.
  • सितंबर 2020 : सीबीआई ने सुशांत केस की जांच शुरू की, लेकिन दिशा केस मुंबई पुलिस के पास ही रहा.
  • अक्टूबर 2020: पुलिस ने जांच बंद कर इसे आत्महत्या करार दिया.

2024-2025

  • जून 2024: बीजेपी नेता नितेश राणे ने दावा किया कि दिशा की हत्या हुई थी और आदित्य ठाकरे इसमें शामिल हैं.
  • 19 मार्च 2025: दिशा के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिर से जांच की मांग की.
  • 20 मार्च 2025: आदित्य ठाकरे ने आरोपों को साजिश बताते हुए खुद को निर्दोष बताया.

अब सबकी नजरें बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं. अगर कोर्ट इस केस को फिर से खोलने का आदेश देता है, तो यह महाराष्ट्र की राजनीति में नए भूचाल को जन्म दे सकता है. आदित्य ठाकरे पहले ही इसे राजनीतिक साजिश बता चुके हैं, लेकिन अगर जांच फिर से शुरू हुई तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.