Disha Salian Death Case: दिशा सालियान की मौत मर्डर है; नितेश राणे बोले आदित्य ठाकरे की भूमिका की हो जांच
Disha Salian | PTI

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर एक बार फिर विवाद गरमा गया है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान मौत मामले पर मंत्री नितेश राणे ने कहा, "मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि यह एक हत्या है और इसकी जांच होनी चाहिए. आदित्य ठाकरे की भूमिका की जांच होनी चाहिए. मैं शुरू से ही इसमें शामिल नामों की जांच की मांग कर रहा हूं..."

दिशा के पिता सतीश सालियान ने अब दावा किया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले की फिर से जांच करने और सच को सामने लाने की मांग की है. "मेरी बेटी की मौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी हुई है"

सतीश सालियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "दिशा की मौत और सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी. उसके शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें सालों तक चुप रहने के लिए मजबूर किया गया, लेकिन अब वे अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं.

यह एक हत्या है, इसकी जांच होनी चाहिए: नितेश राणे

फिर उठी जांच की मांग

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पुलिस ने दिशा सालियान की मौत की जांच चार साल पहले बंद कर दी थी, लेकिन अब उनके पिता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और इस मामले की फिर से जांच की मांग की है. उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा, "कुछ भी कर लो, लेकिन मेरी बेटी को इंसाफ दिलाओ. सच सबके सामने आना चाहिए."

img