Alvida Jumma Mubarak 2025 Wishes: अलविदा जुम्मा मुबारक! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings और Shayaris
अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

Alvida Jumma Mubarak 2025 Wishes in Hindi: इस्लाम धर्म के मुकद्दस महीने रमजान (Ramzan) में पड़ने वाले आखिरी शुक्रवार (Friday) को दुनियाभर के मुसलमान अलविदा जुम्मा  (Alvida Jumma) के तौर पर मनाते हैं, जिसे जुमातुल विदा, जुमा-उल-विदा या जमात उल विदा भी कहा जाता है. इस साल अलविदा जुम्मा 28 मार्च 2025 को है. अरबी भाषा में शुक्रवार को जुम्मा कहते हैं, जिसे यौम अल जुमा से लिए गया है. शुक्रवार मुसलमानों के लिए सप्ताह का सबसे पवित्र दिन माना जाता है, इसलिए इस दिन मस्जिमों में विशेष नमाज अदा की जाती है. हालांकि रमजान के पाक महीने में पड़ने वाले जुम्मे का महत्व कई गुना अधिक बढ़ जाता है. रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुम्मा पर जुम्मे की नमाज से पहले मस्जिदों के पेश इमाम जुमातुल-विदा का खुत्बा पढ़ते हैं, फिर नमाज के बाद अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी जाती हैं.

रमजान का आखिरी जुम्मा मस्लिम समुदाय के लिए खासा महत्व रखता है, हदीस के अनुसार पैगंबर मोहम्मद साहब ने जुम्मे के दिन को हर मुसलमान के लिए ईद का दिन बताया है. इस दिन रोजेदार अल्लाह की इबादत में नमाज अदा करते हुए गरीब और जरुरतमंदों के लिए दुआ मांगते हैं, साथ ही अलविदा जुम्मा मुबारक भी कहते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, शायरी को भेजकर अलविदा जुम्मा मुबारक कह सकते हैं.

1- ‘रमजान खत्म होने पर, आपका दिल शांति से भर जाए और आपकी आत्मा दया से धन्य हो जाए.’ ‘अलविदा जुम्मा मुबारक.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

2- ‘रमजान का आखिरी शुक्रवार अल्लाह की दया और क्षमा के अवसर की याद दिलाता है. हम सभी को इस पवित्र दिन पर आशीर्वाद मिले.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

3- ‘रमजान का यह आखिरी जुम्मा इस महीने की बरकतों पर विचार करने और अल्लाह से निरंतर मार्गदर्शन और शांति के लिए प्रार्थना करने का समय है.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

4- ‘रमजान की रोशनी हमारे दिलों में चमकती रहे, महीना खत्म होने के बाद भी.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

5- ‘अलविदा जुम्मा के इस पवित्र दिन पर, अल्लाह हमारी प्रार्थना स्वीकार करें, हमारे पापों को क्षमा करे, और हमें आने वाला एक सफल वर्ष प्रदान करे.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

6- ‘अलविदा जुम्मा! जैसे ही हम इस मुबारक महीने को अलविदा कहते हैं, आइए हम उन अनगिनत बरकतों को याद करें जो उसने हमारे जीवन में लाए हैं.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

7- ‘रमजान का आखिरी जुम्मा हम जो चाहते हैं उसके लिए अंतिम प्रार्थना करने का मौका है। अल्लाह हम सभी को शांति, क्षमा और सफलता प्रदान करे.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Shab-e-Qadr Mubarak 2025 Wishes: शब-ए-कद्र के इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings को भेजकर दें सबको मुबारकबाद

8- ‘रमजान के खत्म होने के साथ, आइए हम इससे मिले सबक को अपनाएं। अलविदा जुम्मा मुबारक, अल्लाह हमारी सभी प्रार्थनाओं को स्वीकार करें.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

9- ‘अलविदा जुम्मा एक अनुस्मारक है कि समय बीत जाता है, लेकिन अल्लाह की दया हमेशा मौजूद रहती है। यह दिन आपके और आपके प्रियजनों के लिए आशीर्वाद से भरा हो.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

10- ‘रमजान के इस आखिरी जुम्मा पर, अल्लाह की असीम दया और आशीर्वाद आप पर हो, और आपकी सभी प्रार्थनाएँ स्वीकार हों.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

11- ‘जब खुशियों के दरवाजे खुलते हैं, तो उन्हें कभी बंद न होने दो, उसका हिस्सा बनो.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

12- ‘अपनी वासनापूर्ण इच्छाओं पर विजय प्राप्त करो, तुम्हारी बुद्धि पूर्ण हो जाएगी.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

13- ‘पैगंबर मुहम्मद ने कहा था कि, `जो दूसरे रोज़ेदार को इफ्तार देता है, उसे रोज़ेदार के बराबर सवाब मिलता है.’

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

14- ‘भविष्य का निर्माण करना इसकी भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका है.

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

15- ’अल्लाह की याद दिलों में शांति लाती है.’

-इमाम अली

अलविदा जुम्मा मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, अल्लाह के दूत कहे जाने वाले पैगंबर मोहम्मद साहब हर सप्ताह शुक्रवार को लेकर कुछ खास बातें बताते थे. उन्होंने इस दिन को सप्ताह के सभी दिनों में सबसे पाक बताया था, इसलिए इसका विशेष महत्व है. अलविदा जुम्मा पर खुत्बे के दौरान इमाम रमजान के महत्व, अल्लाह की रहमत और बंदों की जिम्मेदारियों के बारे में बताते हैं. यह एक ऐसा मौका होता है, जब लोग गुनाहों से तौबा करते हुए अल्लाह से रहमत, बरकत और मगफिरत की दुआ करते हैं. अलविदा जुम्मा रमजान महीने की विदाई का संकेत भी देता है, जो यह एहसास दिलाता है कि अब रमजान का पाक महीना खत्म होने वाला है.