Raid 2: 'रेड 2' में दादा भाई का किरदार निभाएंगे रितेश देशमुख, फिल्म का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज (View Poster)
Raid 2, Ajay Devgn (Photo Credits: Instagram)

Raid 2: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अपकमिंग फिल्म रेड 2 में 'दादा भाई' के दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें रितेश देशमुख गजब के इंटेंस लुक में दिख रहे हैं. इससे पहले कल अजय देवगन के पोस्टर ने भी फैंस के बीच हलचल मचा दी थी. रेड 2 का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2018 में आई अजय देवगन स्टारर रेड का सीक्वल है, जिसमें अजय एक बार फिर दमदार भूमिका में नजर आएंगे. Raid 2 Release Date: 'रेड 2' के पोस्टर में दमदार अंदाज में नजर आए अजय देवगन, 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म (View Poster)

फिल्म के नए पोस्टर को खुद अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, "कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई!" इस पोस्टर में रितेश देशमुख एक भीड़ के बीच खड़े होकर दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.

'दादा भाई' बनें रितेश देशमुख:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

फैंस रेड 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब इस पोस्टर ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. यह फिल्म हिंदी के साथ अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख आमने सामने होंगे जोकि दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होने वाला है.