Sawan 2019: सावन सोमवार के व्रत में फलाहारी व्यंजनों का लें जायका, ये सेहतमंद भी हैं और स्वादिष्ट भी
एक समय था, जब पर्व अथवा पूजा विशेष के अवसर पर व्रत करने पर एक ही समय फलाहार के सेवन की परंपरा थी. इन व्रतों में अमूमन सिंघाड़े के आटे की पूरी, हलवा, साबूदाने की खिचड़ी, टिक्की, आलू के व्यंजनों की परंपरा थी. आज उपवास के फलाहार के नाम पर विविध व्यंजन ऑन लाइन पर उपलब्ध हैं, ये बहुत ज्यादा महंगे नहीं होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होते थे.