Chaturmas 2024: 17 जुलाई से थम जाएंगी शहनाइयों की गूंज! साथ ही जानें श्रीहरि के योग-निद्रा का क्या है रहस्य?
हिंदू पंचांग के अनुसार चातुर्मास, चार माह का वह समय होता है, जब हिंदू घरों में शुभ मंगल कार्य स्थगित रहते हैं. इसके पीछे की मान्यता यह है कि आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तक भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, चूंकि वे जगत के पालनहार माने जाते हैं, इसलिए उनकी अनुपस्थिति में हिंदू घरों में शुभ विवाह, जनेऊ संस्कार, मुंडन, भूमि पूजन, नया घर, नया वाहन-प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी जैसे शुभ कार्य रुक जाते हैं.