Public Holidays in July 2025: इस माह इतने दिन होंगे पब्लिक हॉली-डे जानें इन दिनों शेयर बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे? NSE, BSE देखें बंद की सूची!

अपने ट्रेड, निवेश या मासिक अवकाश की योजना बनाने से पहले आम निवेशक यह जरूर देखना चाहता है कि अमुक दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे या खुले होंगे? जुलाई 2025 शुरु हो चुका है, और इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की श्रृंखला भी शुरू हो जायेगी. ऐसे में आम व्यापारी, निवेशक और कामकाजी प्रोफेशनल य़ह जानने के लिए उत्सुक रहेंगे, कि क्या इन छुट्टियों पर NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर शेयर बाजार के संचालन पर कितना असर पड़ेगा.

जुलाई 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियां:

जुलाई 2025 में खर्ची पूजा (त्रिपुरा), बोनालू (तेलंगाना) और शहीद दिवस (जम्मू और कश्मीर) जैसी कई राज्य विशेष की छुट्टियां शामिल हैं, लेकिन इनका राष्ट्रव्यापी बंद पर कोई असर नहीं पड़ेगा, हालांकि, 6 जुलाई 2025, रविवार को मुहर्रम जैसा प्रमुख उत्सव, जो देश के कई हिस्सों में राजपत्रित अवकाश है, क्षेत्रीय स्तर पर बैंकिंग परिचालन को प्रभावित कर सकते हैं. विशेष कर उन राज्यों में जहां इसे आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त है. यह भी पढ़ें : National Doctors Day 2025 Quotes: ‘डॉक्टर का मिशन मृत्यु रोकना मात्र नहीं, जीवन की गुणवत्ता सुधारना है!’ ऐसे प्रेरक कोट्स भेजकर चिकित्सक को सम्मानित करें!

शेयर बाजार के लिए, बंदी केवल RBI और SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय राजपत्रित छुट्टियों पर लागू होती है और चूंकि मुहर्रम रविवार को पड़ रहा है, इसलिए NSE और BSE इससे अप्रभावित रहेंगे. इसी तरह, 12 और 26 जुलाई 2025 को दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों के लिए गैर-कार्य दिवस होंगे, लेकिन राज्य-विशिष्ट निर्णयों के आधार पर बाजार और स्कूल सामान्य रूप से काम कर सकते हैं. NSE और BSE के लिए मानक ट्रेडिंग कैलेंडर के अनुसार, बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. जुलाई 2025 में, ये छुट्टियां इन तिथियों पर पड़ रही हैं.

शनिवारः 5 जुलाई, 12 जुलाई, 19 जुलाई और 26 जुलाई 2025

रविवारः 06 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई, और 27 जुलाई 2025

इस तरह जुलाई 2025 में गैर-व्यापारिक दिनों की कुल आठ दिन अवकाश होंगे, लेकिन सभी नियमित सप्ताहांत बंद हैं. जुलाई माह के लिए कोई अतिरिक्त सार्वजनिक पर्व संबंधी व्यापारिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है.

क्या 7 जुलाई को भारत में सार्वजनिक अवकाश है? मोहर्रम कब मनाया जाएगा?

इस्लाम धर्म के चार पवित्र माह में एक माह मोहर्रम का माना जाता है. इस दिन भारत में सार्वजनिक अवकाश रहता है. इस वर्ष संभवतया 7 जुलाई 2025, सोमवार को मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा. हालांकि पर्व की पुष्टि चांद के दिखने पर निर्भर करती है, जो इस्लामी नववर्ष का भी प्रतीक है. यदि अपेक्षित तिथि पर अगर चांद दिखाई नहीं देता है, तो उस स्थिति में 8 जुलाई 2025 को मुहर्रम के उपलक्ष्य में अवकाश हो सकता है. इस्लाम धर्म द्वारा मान्य मुहर्रम पर अधिकांश राज्यों में स्कूल, बैंक, सरकारी कार्यालय, डाकघर और कई निजी कार्यालय बंद रहते हैं.

क्या मुहर्रम के दिन MCX ट्रेडिंग खुली रहेगी?

मुहर्रम पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) सामान्य छुट्टी प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह के ट्रेडिंग सत्र के दौरान बंद रहेगा. यद्यपि, शाम के सत्र में ट्रेडिंग फिर से शुरू होगी, जो 05.00 PM से 11.30 से 11.55 बजे तक चलेगी. व्यापारियों को उसी के अनुरूप योजना बनानी चाहिए, क्योंकि इस दिन कमोडिटी ट्रेडिंग के लिए केवल पोस्ट-मार्केट उपलब्ध होंगे।

जुलाई 2025 में सार्वजनिक अवकाश की सूची

मुहर्रमः चांद देखे जाने के बाद 6 जुलाई 2025, रविवार, 6 जुलाई को आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और त्रिपुरा जैसे कई राज्यों में मुहर्रम मनाया जाएगा.

मिजो हमीसे इंसुइ खौम पावल दिवस (MHIP दिवस): यह पर्व 6 जुलाई 2025 को केवल मिजोरम में यह पर्व मनाया जाएगा.

शहीद दिवसः जम्मू और कश्मीर में शहीद दिवस 13 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा.

भानु जयंतीः सिक्किम में मुख्य रूप से मनाई जाने वाली भानु जयंती भी 13 जुलाई रविवार को मनाया जाएगी.

हरेलाः उत्तराखंड का यह क्षेत्रीय पर्व 16 जुलाई, 2025, बुधवार को मनाया जाएगा.

खर्ची पूजाः त्रिपुरा के महत्वपूर्ण पर्वों में एक खर्ची पूजा 3 जुलाई 2025, गुरुवार को मनाई जाएगी.

केर पूजाः त्रिपुरा का एक और पारंपरिक पर्व है केर पूजा. जो 19 जुलाई 2025 शनिवार मनाई जाएगी.

बोनालूः तेलंगाना में यह लोकप्रिय उत्सव बोनालू 21 जुलाई, 2025, सोमवार को मनाया जाएगा।

हरियाली तीजः छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व हरियाली तीज 27 जुलाई 2025, रविवार को मनाया जाएगा.

शहीदी दिवसः हरियाणा और पंजाब में शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस 31 जुलाई, 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा.

जुलाई 2025 में कोई भी राष्ट्रव्यापी सार्वजनिक अवकाश नहीं है, लेकिन सभी रविवार (6, 13, 20, 27 जुलाई) और दूसरे और चौथे शनिवार (13 और 27 जुलाई) को बैंक बंद रहेंगे.