देश की खबरें | दिल्ली सरकार ने सिख युवाओं में कौशल विकास के लिए केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, 29 मार्च दिल्ली सरकार ने सिख युवाओं के कौशल विकास के लिए केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इसमें रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह पहल दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और सिरसा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद आशीर्वाद लेने के लिए गुरुद्वारा का दौरा किया।

सिरसा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कौशल विकास में रुचि रखने वाले सिख छात्र कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के लिए डीएसजीएमसी से संपर्क कर सकते हैं।

रिजिजू ने कहा कि इस पहल से शुरुआत में 31,000 युवाओं को लाभ मिलेगा और धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य रोजगार सृजन करना तथा युवाओं की कार्यबल में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)