Maharashtra Municipal Corporation Election Update:  BMC सहित महाराष्ट्र के महानगर पालिका के चुनावों के तारीखों का ऐलान! राज्य में आज से आचार संहिता लागू
Municipal elections have been announced in Maharashtra (Credit-Pixabay)

Maharashtra Municipal Corporation Election Update:  महाराष्ट्र (Maharashtra ) में लंबे समय से इंतजार की जा रही महानगर पालिका चुनावों (Municipal Corporation Election) की घोषणा हो चुकी है. राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने राज्य की कुल 29 महापालिकाओं के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इस ऐलान के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गया है, जिससे राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं.चुनाव आयोग के अनुसार, सभी 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव (Single Phase Election) में कराए जाएंगे. 15 जनवरी 2026 को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि 16 जनवरी 2026 को रिजल्ट (Result) घोषित किए जाएंगे.

मुंबई, पुणे सहित राज्य के सभी बड़े शहरों में इसी दिन मतदान होगा. ये जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे (Dinesh Waghmare) ने साह्याद्री अतिथिगृह में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. ये भी पढ़े:BMC Election 2026: राज्य चुनाव आयोग का ऐलान, बीएमसी सहित महाराष्ट्र की अन्य महानगरपालिकाओं में 15 जनवरी को चुनाव, 16 जनवरी को घोषित होंगे नतीजे

महानगरपालिका चुनावों की डिटेल्स

नामांकन दाखिल करने की अवधि: 23 से 30 दिसंबर 2025

नामांकन पत्रों की जांच: 31 दिसंबर 2025

नाम वापसी की अंतिम तारीख: 2 जनवरी 2026

चुनाव चिन्ह आवंटन: 3 जनवरी 2026

अंतिम उम्मीदवार सूची: 3 जनवरी 2026

मतदान की तारीख: 15 जनवरी 2026

मतगणना: 16 जनवरी 2026

2869 सीटों के लिए होगा मुकाबला

इन चुनावों में कुल (2869 Seats) पर मतदान होगा. इसमें बड़ी संख्या में सीटें आरक्षित की गई हैं.महिलाओं के लिए 1442 सीटें, अनुसूचित जाति (SC) 341, अनुसूचित जनजाति (ST) 77, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 759 होगी.

दो नई महानगर पालिकाओं में भी होगा चुनाव

इस बार चुनावी मैदान में 27 पुरानी महापालिकाओं के साथ दो नई महापालिकाएं भी शामिल की गई हैं. जालना और इचलकरंजी को नई महानगर पालिकाओं (New Municipal Corporations) के रूप में पहली बार आम चुनाव का सामना करना होगा.

मुंबई में अलग वोटिंग सिस्टम

मुंबई महानगरपालिका में सिंगल मेंबर वार्ड (Single Member Ward) व्यवस्था लागू होगी, जहां हर मतदाता को एक ही वोट देना होगा. वहीं अन्य शहरों में एक प्रभाग से तीन से पांच उम्मीदवार चुने जाएंगे, जिससे मतदाताओं को एकाधिक मतदान (Multiple Voting) का विकल्प मिलेगा.

जिला परिषद के चुनाव फिलहाल टले

चुनाव आयोग ने साफ किया है कि जिन स्थानीय संस्थाओं का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उनके चुनाव 31 जनवरी 2026 तक कराए जाएंगे. ऐसे में जिला परिषद (Zilla Parishad Elections) अभी टाल दिए गए हैं, हालांकि जनवरी के अंत तक उनके होने की संभावना जताई जा रही है.

पॉलिटिकल एक्टिविटी में आएगी तेजी

महानगरपालिका चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में राजनीतिक गतिविधि (Political Activity) तेज होने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में प्रचार, रणनीति और राजनीतिक बयानबाजी का दौर और गर्म होने वाला है.