‘ये पैसे किसके हैं?’ पाक संसद में गिरे नोट, स्पीकर के पूछने पर 12 सांसदों ने तुरंत किए हाथ खड़े, सोशल मीडिया पर उड़ रही खिल्ली; Video
Pakistan Assembly Viral Video | X

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इस हफ्ते एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने लोगों को हंसा भी दिया और सोचने पर भी मजबूर कर दिया. संसद की कार्यवाही के दौरान स्पीकर अयाज सादिक को फर्श पर पड़े नोटों का एक बंडल मिला. माहौल उस वक्त दिलचस्प हो गया जब स्पीकर ने नोट लहराते हुए सदन में सवाल किया, “ये पैसे किसके हैं? जिनके हैं, वो हाथ खड़े करें.”

जैसे ही स्पीकर ने यह सवाल किया, हैरानी की बात यह रही कि एक-दो नहीं बल्कि करीब 12 से 13 सांसदों ने तुरंत हाथ खड़े कर दिए. जबकि स्पीकर के हाथ में सिर्फ 10 नोट थे, वो भी 5,000 पाकिस्तानी रुपये के. इस पर स्पीकर ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा, “यहां तो 10 नोट हैं और मालिक 12.” कुछ देर के लिए सदन की औपचारिक कार्यवाही भी रोकनी पड़ी और पूरा दृश्य मजाकिया माहौल में बदल गया.

10 नोट और 12 दावेदार, सदन में छाया ठहाकों का माहौल

आखिरकार सही मालिक तक पहुंचे पैसे

थोड़ी देर बाद यह साफ हो गया कि यह रकम पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद मोहम्मद इक़बाल अफरीदी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बाद में असेंबली ऑफिस से अपने पैसे वापस ले लिए. हालांकि मामला यहीं खत्म हो गया, लेकिन इस घटना ने संसद की गरिमा पर जरूर सवाल खड़े कर दिए.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, नेताओं की ईमानदारी पर उठे सवाल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. ट्विटर, फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने नेताओं की जमकर खिल्ली उड़ाई. कुछ यूज़र्स ने इसे “सिस्टम की सच्चाई” बताया, तो किसी ने लिखा कि “जब ऐसे लोग सत्ता में होंगे, देश कैसे आगे बढ़ेगा.” कई लोगों ने यह भी तंज किया कि लाखों की तनख्वाह और सुविधाएं लेने वाले नेता इतने पैसों के लिए भी दावा कर रहे हैं.

मजाक या मानसिकता का आईना?

हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सांसदों ने मजाक में हाथ उठाया होगा और इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. लेकिन कई यूजर्स का मानना है कि यह घटना पाकिस्तानी राजनीति की रोजमर्रा की सच्चाई को दिखाती है.