
अमेरिका के मैनहैटन में एक गुप्त चीनी थाना चलाने वाले एक व्यक्ति ने अदालत में गुनाह कबूल लिया है. ऐसे थाने अमेरिका और यूरोप के कई देशों में सामने आए हैं.न्यूयॉर्क के मैनहैटन में एक गुप्त चीनी पुलिस थाना चलाने वाले एक व्यक्ति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. 60 वर्षीय चेन जिनपिंग ने अमेरिकी अदालत में कबूल किया कि वह चीनी सरकार का अवैध एजेंट बनकर काम कर रहा था.
यह मामला अमेरिकी न्याय विभाग की कोशिशों का हिस्सा है, जो विदेशी सरकारों, खासकर चीन, की अंतरराष्ट्रीय दमनकारी गतिविधियों को रोकने के लिए काम कर रहा है.
छानबीन और सबूत मिटाने की कोशिश
मैनहैटन के चाइना टाउन में बने इस गुप्त स्टेशन को चेन और उसका साथी लू जियानवांग (जिसे "हैरी लू" भी कहा जाता है) ने स्थापित किया था. आरोप है कि इसे चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के निर्देश पर खोला गया. सहायक अटॉर्नी जनरल मैथ्यू ओल्सेन ने कहा, "यह स्टेशन जनता की सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि चीन के दमनकारी एजेंडे को बढ़ाने और अमेरिकी संप्रभुता का उल्लंघन करने के लिए खोला गया था."
हालांकि यह स्टेशन चीनी नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सेवाएं देता था, पर जांच में सामने आया कि इसका असली मकसद लोकतंत्र समर्थकों और असंतुष्टों की निगरानी, उत्पीड़न और डराना था.
यह गुप्त स्टेशन 2022 के अंत में एफबीआई की जांच के बाद बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि चेन और लू ने सबूत मिटाने के लिए चीनी अधिकारियों के साथ अपने संदेशों को डिलीट किया. इसके बावजूद, जांचकर्ताओं ने पर्याप्त सबूत जुटाए और मामला अदालत में ले गए.
चेन को 5 साल की सजा हो सकती है. उसकी सजा का फैसला 30 मई 2025 को होगा. लू ने खुद को निर्दोष बताया है और उनके मुकदमे की सुनवाई फरवरी में शुरू होगी.
वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा
2024 में ऐसे मामले कई देशों में सामने आए थे. विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला चीनी सरकार की अंतरराष्ट्रीय दमनकारी रणनीतिका एक हिस्सा है. ऐसे ही गुप्त चीनी पुलिस स्टेशन कनाडा, यूरोप और अन्य जगहों पर भी पाए गए हैं. य�