पीएम नरेंद्र मोदी ने भूटान रॉयल यूनिवर्सिटी के छात्रों को किया संबोधित, कहा- दोनों देशों के बीच रिश्ता बेहद खास, हमारे साझा सपने हैं
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय भूटान (Bhutan) दौरे पर हैं. रविवार को पीएम मोदी ने यहां रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के दिल में भूटान बसता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के बीच एक खास रिश्‍ता है. दोनों देशों के साझा सपने हैं. भूटान के सौंदर्य से दुनिया प्रभावित होती है. उन्‍होंने कहा कि मैं आज भूटान के भविष्य के साथ हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि भूटान के वैज्ञानिक अपने देश की छोटी सैटेलाइट के डिजाइन और उसकी लॉन्चिंग पर कार्य करने के लिए भारत जाने वाले हैं. मैं यह भी आशा करता हूं कि आप सभी छात्रों में कई वैज्ञानिक और इंजीनियर बनेंगे.

पीएम मोदी ने भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि हम 2022 तक किसी भारतीय को अंतरिक्ष पर भेजेंगे. मैं आशा करता हूं कि भूटान भी सैटेलाइट बनाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज, भारत तमाम सेक्टर में ऐतिहासिक परिवर्तनों का गवाह बन रहा है. पिछले पांच साल में बुनियादी ढांचे के निर्माण कीर रफ्तार दोगुनी हो गई है. उन्होंने कहा कि भारत और भूटान की साझा संस्कृति है. आज के समय में अवसरों की कमी नहीं है. भारत और भूटान के लोगों में जबरदस्त जुड़ाव है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पेश की मिसाल, सियोल शांति पुरस्कार के साथ मिली रकम पर आयकर छूट लेने से किया मना

भूटान रॉयल यूनिवर्सिटी के छात्रों को किया संबोधित-

भारत और भूटान के बीच रिश्ता बेहद खास- 

पीएम मोदी ने अपनी लिखी पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर्स' की भी चर्चा की. उन्होंने कहा मैंने भगवान बुद्ध की शिक्षा से प्रेरित होकर यह किताब लिखी. पीएम ने कहा युवा और आध्‍यात्मिकता हमारी ताकत है. मौजूदा दौर में दुनिया में अवसरों की कोई कमी नहीं है. युवा इन अवसरों का फायदा उठाए. पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहा कि वे परीक्षा को लेकर कतई तनाव न लें.

 पीएम ने 'एग्जाम वॉरियर्स' बुक पर की चर्चा-

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और भूटान जैसी समझ किसी देश में नहीं है. भारत और भूटान सिर्फ भूगोल के लिहाज से ही करीब नहीं हैं, बल्कि हमारी संस्‍कृति, इतिहास और परंपराएं के कारण दोनों देशों के लोगों में जुड़ाव है. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए भारत में तेजी से काम चल रहा है और भूटान के साथ भारत हर दम खड़ा है.

पीएम मोदी के दिल को छू गया भूटान के बच्चों का स्वागत-

बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी भूटान पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दूसरे कार्यकाल के शुरुआत में भूटान आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भूटान हमारा पड़ोसी है, यह हमारा सौभाग्य है. दोनों देश मिलकर आगे बढ़ रहे हैं.भूटान के प्रधानमंत्री ने शनिवार को पीएम मोदी का पारो हवाईअड्डे पर भव्य स्वागत किया था. पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था.

शनिवार को पीएम मोदी ने 9 समझौता ज्ञापनों (MOU) पर हस्ताक्षर किए. इनमें से एक समझौते के तहत इसरो थिंपू में अर्थ स्टेशन बनाएगा. इसके अलावा दोनों देशों के बीच एक बिजली खरीद समझौता भी हुआ. अन्य समझौते के तहत विमान हादसे और दुर्घटना की जांच, न्यायिक शिक्षा, अकादमिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान, विधिक शिक्षा और शोध के क्षेत्र में MOU किए गए.