
Canada National Cricket Team vs Namibia National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2025 Dream11 Team Prediction: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2025 का 60वां मैच आज यानी 15 मार्च को कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. कनाडा ने अब तक 15 मैच में से 9 में जीत दर्ज की है और 4 में हार का सामना पड़ा है. अंक तालिका में कनाडा की टीम तीसरे स्थान पर है. कनाडा की कमान निकोलस किरटन के हाथों में होगी. दूसरी ओर, नामीबिया ने प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. नामीबिया ने अब तक 19 मैच खेले हैं. जिसमें 6 में जीत और 13 में हार का समाना किया है. नामीबिया को अपने पिछले मैच में कनाडा के खिलाफ हार का सामना किया है. अंक तालिका में 12 अंक के साथ टीम छठे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. नामीबिया की कप्तानी गेरहार्ड इरास्मस के हाथों में होगी.
पिच रिपोर्ट
यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड की पिच आम तौर पर बल्लेबाज़ी के अनुकूल होती है. जिसमें शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिलती है. मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनर भी खेल में आ सकते हैं. टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: ज़ेन ग्रीन . इसके अलावा श्रेयस मोव्वा भी है. ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: निकोलस किर्टन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह ( निकोलास डेविन की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: गेरहार्ड इरास्मस, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: साद बिन जफर, परवीन कुमार, कलीम सना, शॉन फाउचे, रूबेन ट्रम्पेलमैन
कप्तान और उपकप्तान: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (उपकप्तान)
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
नामीबिया: निकोलास डेविन, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ्राइलिनक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, मालन क्रुगर, शॉन फाउचे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, डायलन लीचर, बर्नार्ड शोल्ट्ज़
कनाडा: युवराज समरा, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, हर्ष ठाकर, निकोलस किर्टन (कप्तान), श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, डिलन हेइलिगर, साद बिन जफर, परवीन कुमार, कलीम सना