Canada vs Namibia ICC CWC League 2 2025 Live Streaming: आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में कनाडा और नामीबिया के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
कनाडा क्रिकेट टीम (Photo: @canadiancricket)

Canada National Cricket Team vs Namibia National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2025  Live Streaming: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2025 का 60वां मैच आज यानी 15 मार्च को कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 15 मैच खेले हैं. जिसमें 9 मैच में जीत दर्ज की है और 4 में हार का सामना पड़ा है और टीम तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, नामीबिया ने अब तक 19 मैच खेले हैं. जिसमें 6 में जीत और 13 में हार का समाना किया है. 12 अंक के साथ टीम छठे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. कनाडा  की अगुआई निकोलस किरटन करेंगे. जबकि नामीबिया की कप्तानी गेरहार्ड इरास्मस के हाथों में होगी.

यह भी पढें: MLY vs HK 6th T20 2025 Toss Update And Live Scorecard: मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, यहां एक क्लिक पर देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

कनाडा बनाम नामीबिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 60वां मैच कब खेला जाएगा?

कनाडा बनाम नामीबिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 60वां मैच आज यानी 15 मार्च शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

कनाडा बनाम नामीबिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 60वां मैच कहां देखें?

कनाडा बनाम नामीबिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 60वां मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.

कनाडा टीम: निकोलस किर्टन (कप्तान), श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), युवराज समरा, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, हर्ष ठाकेर, दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर, डिलन हेइलिगर, परवीन कुमार, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन, ऋषिव राघव जोशी, रविंदरपाल सिंह, शाहिद अहमदजई, अखिल कुमार, अंश पटेल

नामीबिया टीम: ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), निकोलास डेविन, जान फ्राइलिनक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, मालन क्रूगर, जे जे स्मिट, रुबेन ट्रम्पेलमैन, शॉन फौचे, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, टैंगेनी लुंगामेनी, डायलन लीचर, जेपी कोट्ज़, बेन शिकोंगो, माइकल वैन लिंगेन, लोहंद्रे लौरेन्स, जान डिविलियर्स