Black Panther Viral Video: ब्लैक पैंथर (Black Panther) के वीडियो आमतौर पर कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन जब भी यह जानवर नजर आता है, तब वो आकर्षण का केंद्र बन जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ब्लैक पैंथर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसे दुनिया का सबसे मोटा ब्लैक पैंथर कहा जा रहा है. इसके मोटे शरीर और भारी-भरकम वजन को देख लोगों का माथा चकरा गया है और लोग उसके वजन को लेकर सवाल उठाने लगे हैं. बताया जा रहा है कि यह पैंथर चीन (China) के चेंगदू चिड़ियाघर (Zoo) में है. चिड़ियाघर प्रशासन की मानें तो यह एक बूढ़ी मादा पैंथर है और यह गर्भवती नहीं है. चिड़ियाघर प्रशासन ने कहा है कि इस पैंथर का मेटाबॉलिज्म और फिजिकल स्ट्रक्चर सही नहीं है, इसलिए उसे डायट पर रखा गया है.
इस वीडियो को instaclips9ja नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस जानवर के वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि यह पैंथर जरूरत से ज्यादा खाना खाने और कम शारीरिक गतिविधियों की वजह से मोटी हो गई है, जबकि कुछ लोगों ने यह तक पूछ लिया है कि क्या इसने इंसानों को भी खा लिया है. कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं तो कुछ लोग इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: उत्तरी बंगाल में कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ ब्लैक पैंथर, कर्सियांग के बघीरा का अद्भुत वीडियो हुआ वायरल
दुनिया का सबसे मोटा ब्लैक पैंथर
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा ब्लैक पैंथर काफी मोटी और वजनी दिखाई दे रही है. अत्यधिक वजन होने के कारण वो स्फूर्ति से चलने में भी असमर्थ है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि पैंथर का इतना ज्यादा वजन होना सामान्य नहीं है, ऐसे में चिड़ियाघर में रह रही इस पैंथर के वजन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि उसे किस तरह का खाना दिया जा रहा है और क्या उसकी उचित तरीके से देखभाल की जा रही है. वहीं चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि वो उसके खाने की मात्रा कम कर रहे हैं, ताकि उसके वजन को संतुलित किया जा सके.













QuickLY