
Black Panther Viral Video: ब्लैक पैंथर (Black Panther) को बिग कैट फैमिली का एक ताकतवर जानवर माना जाता है, यह दुर्लभ प्राणी न सिर्फ एक अच्छा शिकारी होता है, बल्कि तैराकी में भी इसका कोई जवाब नहीं होता है. जरूरत पड़ने पर यह जानवर 20 फीट तक पेड़ की ऊंचाई पर भी चढ़ सकता है और यह जंगल के खूंखार शिकारी शेर को भी कड़ी टक्कर देने के लिए जाना जाता है. वैसे तो यह दिखने में बहुत शांत स्वभाव का लगता है, लेकिन असल में काला तेंदुआ बहुत चालाक होता है और शांति से दबे पांव आकर अपने शिकार का काम तमाम कर जाता है. इसी कड़ी में उत्तरी बंगाल (North Bengal) के कर्सियांग (Kurseong) में नजर आए एक दुर्लभ ब्लैक पैंथर का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो काफी अद्भुत है.
इस वीडियो को @ParveenKaswan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह ब्लैक पैंथर उत्तरी बंगाल का है. कर्सियांग का बघीरा, क्या खूबसूरती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 81k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: ब्लैक पैंथर और जगुआर के साथ मजे से तैरने लगा शख्स, तीनों के बीच दिखा गहरा याराना (Watch Viral Video)
उत्तरी बंगाल के कर्सियांग में दिखा दुर्लभ काला तेंदुआ
This black Panther from North Bengal. Bagheera of Kurseong. What a beauty. pic.twitter.com/BHzFLeUf4T
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 24, 2025
पश्चिम बंगाल के कर्सियांग से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ब्लैक पैंथर नजर आ रहा है, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है. जैसे ही पर्यटकों की नजर इस पर पड़ती है वो इसे अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जैसे ही वो उसका वीडियो लेने के लिए बढ़ते हैं तो उन्हें देख पैंथर भी एक कदम आगे बढ़ता है. ब्लैक पैंथर को आगे आते देख टूरिस्ट पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझते हैं. कुछ सेकेंड्स तक पर्यटकों को नजर आने के बाद यह ब्लैक पैंथर वापस जंगल की ओर भाग जाता है.