
Viral Video: शेर, बाघ और तेंदुए को जंगल का शिकारी जानवर तो माना ही जाता है, लेकिन ब्लैक पैंथर और जगुआर भी शिकार करने के मामले में इन जानवरों से पीछे नहीं हैं. इन्हें भी जंगल का घातक और खतरनाक शिकारी माना जाता है. ब्लैक पैंथर (Black Panther) और जगुआर (Jaguar) भी काफी फुर्तीले होते हैं, जो एक ही झटके में अपने शिकार को दबोच लेते हैं. कई बार हमारे सामने ऐसे वीडियो भी आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हम दंग रह जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ब्लैक पैंथर और जगुआर के साथ पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है. यहां इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि तीनों को एक साथ देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कि इनके बीच काफी गहरा याराना है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- भाई ब्लैक पैंथर और जगुआर के साथ लापरवाही से तैर रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 8.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जगुआर और मगरममच्छ के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, पानी के दैत्य का ऐसे किया काम तमाम
ब्लैक पैंथर और जगुआर के साथ तैरता शख्स
bro is casually swimming with a black panther and a jaguar 😳 pic.twitter.com/pksaIcglbm
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 23, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पानी के पास मौजूद है, जहां उसके साथ ब्लैक पैंथर और जगुआर भी नजर आ रहे हैं. शख्स अचानक से पानी में कूदता है और तैरने लगता है. उसे देखकर वहां मौजूद जगुआर भी पानी में छलांग लगा देता है और फिर पीछे से ब्लैक पैंथर भी पानी में तैरने के लिए आ जाता है. इन दोनों जानवरों के साथ शख्स न सिर्फ मजे से तैरता है, बल्कि उन्हे किस करके प्यार भी जताता है.