Crocodile vs Jaguar Viral Video: जंगल की दुनिया में जहां शेर, बाघ, तेंदुआ और जगुआर जैसे खूंखार शिकारी जानवरों का दबदबा देखने को मिलता है तो वहीं पानी की दुनिया में मगरमच्छ (Crocodile) का राज चलता है, इसलिए उसे पानी का राजा या पानी का दैत्य भी कहा जाता है. पानी के इस दैत्य के सामने अच्छे-अच्छे जानवरों की हालत खराब हो जाती है, क्योंकि मगरमच्छ बड़ी ही बेरहमी से अपने शिकार को मौत के घाट उतारने के लिए जाना जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक जगुआर (Jaguar) पानी में घुसकर पानी के दैत्य से न सिर्फ पंगा लेता है, बल्कि पल भर में उसका काम भी तमाम कर देता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jaguarecologicalreserve नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है सुंदरता, ताकत का कॉम्बो. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘ वाह! जैगुआर ने क्या ताकत दिखाई है.’ यह भी पढ़ें: Crocodile and Python Fight Video: मगरमच्छ और विशाल अजगर में जमकर हुई लड़ाई, देखें कौन जीता?
जगुआर ने किया मगरमच्छ का शिकार
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगुआर पानी में घुसकर मगरमच्छ से बैर ले लेता है. पानी में जंप करते ही वो सीधे मगरमच्छ को दबोच लेता है, लेकिन शिकार को काबू करने के लिए उसे थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है. हालांकि पानी में जैगुआर की ताकत के आगे मगरमच्छ की ताकत धरी की धरी रह जाती है और आखिर में वो पानी के दैत्य का शिकार कर से नदी के किनारे खींचकर ले जाता है.