
रंगों के त्योहार होली की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. इस खास मौके पर एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने भी सोशल मीडिया पर होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भारतीय सीईओ कुशाग्र तिवारी द्वारा खींची गई एक शानदार तस्वीर साझा की, जिसे आईफोन से शूट किया गया था. यह तस्वीर होली के रंगों और खुशी को खूबसूरती से बयां कर रही है.
टिम कुक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर होली की बधाई देते हुए लिखा, "होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं! यह कुशाग्र तिवारी की खूबसूरत #ShotOniPhone फोटो की तरह ही आनंदमय और मज़ेदार हो."
टिम कुक ने अपने पोस्ट में बेहद ही खुबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक महिला के हाथ में रंगों और फूलों की थाली थी. चारों ओर उड़ते रंग और गिरती फूलों की पंखुड़ियां इस तस्वीर को और भी खास बना रही थीं.
आप भी देखें यह प्यारी तस्वीर
Happy Holi to all those celebrating!
May it be as joyous and fun as Kushagra Tiwari’s beautiful #ShotOniPhone photo. pic.twitter.com/6gQBQyyN67
— Tim Cook (@tim_cook) March 14, 2025
यह पहली बार नहीं है जब टिम कुक ने होली पर इस तरह की पोस्ट साझा की हो. पिछले साल भी उन्होंने भारतीय फोटोग्राफर जोशुआ कार्तिक द्वारा ली गई एक होली की तस्वीर पोस्ट की थी. उससे पहले, 2023 में उन्होंने भारतीय फोटोग्राफर अपेक्षा मेकर और गुरसिमरन बासरा द्वारा ली गई तस्वीरें साझा की थीं.
रंगों का त्योहार होली
होली भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह प्यार और भाईचारे के साथ बसंत के आगमन का भी प्रतीक है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, गले मिलते हैं और ढोल की थाप पर नाचते-गाते हैं. गुजिया, ठंडाई, मालपुआ जैसी पारंपरिक मिठाइयां इस त्योहार का खास हिस्सा होती हैं.