
Raipur Sex Racket: रायपुर के महादेव घाट पर हाल ही में नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. शुरुआत में इस मामले को एक साधारण झगड़ा माना जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, एक चौंकाने वाला सच सामने आया. पुलिस की पूछताछ और मोबाइल जांच में पता चला कि मारपीट में शामिल युवतियां सिर्फ पार्टी करने नहीं आई थीं, बल्कि वे एक सक्रिय सेक्स रैकेट का हिस्सा थीं.
पुलिस ने जब युवतियों के मोबाइल फोन खंगाले, तो हर फोन में देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियों के पुख्ता सबूत मिले. वाट्सऐप चैट्स, फोटोज और कॉल रिकॉर्ड्स के जरिए खुलासा हुआ कि ये युवतियां प्रदेशभर में एक संगठित सेक्स रैकेट चला रही थीं. हर मोबाइल में 100 से ज्यादा ग्राहकों के नंबर पाए गए हैं. इसके अलावा, 200 से अधिक अन्य युवतियों की जानकारी भी मिली है जो इस नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं. पुलिस अब इन नंबरों के आधार पर ग्राहकों से पूछताछ की तैयारी कर रही है.
जन्मदिन पार्टी से शुरू हुआ था झगड़ा
जांच में पता चला कि युवतियां एक सहेली का जन्मदिन मनाने निकली थीं. पहले उन्होंने वीआईपी रोड के एक क्लब में शराब पी और फिर देर रात महादेव घाट पहुंचीं. वहां कुछ स्थानीय युवक भी अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे. पहले तो दोनों पक्षों में बधाई का आदान-प्रदान हुआ, लेकिन जब युवतियां गाड़ी के पास तेज म्यूजिक बजाकर नाचने लगीं और युवकों ने विरोध किया, तो बहस शुरू हो गई जो बाद में हिंसा में बदल गई.
राजनीतिक बयानबाजी के बाद पुलिस हुई सख्त
वीडियो वायरल होते ही रायपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे और राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. SSP रायपुर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शहर के क्लब व बार मालिकों के साथ बैठक कर चेतावनी दी. उन्होंने साफ कहा कि अब से महिला फ्री एंट्री और शराब परोसने पर सख्त पाबंदी रहेगी.
5 युवतियां हिरासत में
फिलहाल डीडी नगर थाना पुलिस ने इस केस में 8 में से 5 युवतियों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ पीटा एक्ट और अवैध व्यापार अधिनियम की धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है. आज देर शाम तक रायपुर के SSP पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, जिसमें और भी बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है.