भारतीय महिला आइस हॉकी टीम(India Women's Ice Hockey Team) ने एक नया इतिहास रचते हुए 2025 IIHF महिला एशिया कप में पहली बार कांस्य पदक जीत लिया है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 31 मई से 6 जून तक अल ऐन, संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था. भारत की 20 सदस्यीय टीम में से 19 खिलाड़ी लद्दाख से और एक खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश से थी
...