
Kal Ka Mausam, 11 June 2025: देशभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. एक तरफ दिल्ली, राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में गर्मी आग उगल रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. दिल्ली ही नहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश और राजस्थान भी भीषण लू की चपेट में हैं. IMD ने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट और पंजाब-हरियाणा, दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन क्षेत्रों में रात का तापमान भी सामान्य से बहुत ज्यादा है.
बात करें कल के मौसम की तो 11 जून का दिन पूरे भारत के लिए मौसम के लिहाज से चुनौती भरा रहेगा. एक ओर जहां उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी लोगों का जीना मुहाल कर रही है, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर में भारी बारिश से खतरा बना हुआ है. ऐसे में सभी को सतर्क रहने और मौसम के अनुसार अपनी दिनचर्या तय करने की सलाह दी जाती है.
Monsoon Tracker: थमा हुआ मानसून 12 जून के बाद फिर हो सकता है सक्रिय, IMD ने की ये भविष्यवाणी.
दिल्ली में झुलसाएगी भीषण गर्मी
राजधानी दिल्ली में गर्मी चरम पर है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 35 डिग्री दर्ज किया गया. आईएमडी ने लू चलने की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिन के साथ-साथ अब रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म हो रही हैं, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
राजस्थान में रेड अलर्ट
राजस्थान में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 10 से 16 जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भीषण लू चल सकती है. खासकर पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के लिए गंभीर हीटवेव की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी लू की स्थिति बनी हुई है.
पंजाब-हरियाणा में आग उगल रहा सूरज
पंजाब, हरियाणा में लू का कहर जारी है. दोनों राज्य भट्टी की तरह ताप रहे हैं. मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के लिए गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिन और रात दोनों समय तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
दक्षिण भारत में तेज बारिश की चेतावनी
जहां उत्तर भारत जल रहा है, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है. अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (50-70 किमी/घंटा) चल सकती हैं. कोंकण और गोवा में 13 और 14 जून को अत्यधिक भारी बारिश की भी संभावना है.
11 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी
11 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी#imd #rain #weatherupdate #Rainfall #heatwave #mausam #monsoon2025 #weatherforecast #Rajasthan #punjab #harayana #UttarPradesh #jammu #himachalpradesh #MadhyaPradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/cQiIxXYhoG
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 10, 2025
पूर्वोत्तर और पूर्व भारत में बारिश की दस्तक
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 10 और 11 जून को गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी है. उधर, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी 11 से 16 जून के दौरान आंधी-तूफान और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
तापमान में बदलाव की क्या है संभावना?
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4 दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, उसके बाद 2-4 डिग्री गिरावट हो सकती है. मध्य और पूर्व भारत में अगले 2-3 दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, उसके बाद हल्की गिरावट संभव है.
मध्य भारत में बादल बरसेंगे
मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार हैं. IMD के अनुसार, इन क्षेत्रों में 11 जून को बादलों की आवाजाही रहे. 12 से 14 जून के दौरान तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) और गरज के साथ बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों में जल्द बारिश
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 से 16 जून के बीच बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ वर्षा के संकेत हैं.