AUS vs SA 2025, Lord's Cricket Ground Pitch Stats & Records: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच से पहले जानिए लंदन के लॉर्ड्स की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड9Credit: X/@cric_businessHQ)

South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला  11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जाएगा. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, जिसे "क्रिकेट का मक्का" कहा जाता है, इंग्लैंड के लंदन शहर में स्थित है. यह ऐतिहासिक मैदान वर्ष 1814 में खोला गया था और इसकी दर्शक क्षमता लगभग 30,000 है. यह मैदान मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) और मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है. लॉर्ड्स में दो प्रमुख छोर पैविलियन एंड और नर्सरी एंड हैं. आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस मैदान में फ्लडलाइट्स की सुविधा भी मौजूद है, जिससे दिन-रात्रि मैचों का आयोजन संभव है. ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में बारिश मचाएगी तांडव, यहां जानिए कैसा रहेगा लंदन के मौसम का हाल

इसके क्यूरेटर मिक हंट हैं, जो लंबे समय से इस ऐतिहासिक पिच की देखरेख कर रहे हैं। क्रिकेट के अलावा लॉर्ड्स ने हॉकी, लैक्रोस और 2012 ओलंपिक के दौरान तीरंदाजी जैसी अन्य खेल प्रतियोगिताओं की भी मेज़बानी की है. UTC +01:00 टाइम ज़ोन में स्थित यह मैदान क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक पवित्र स्थल के रूप में जाना जाता है.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैचों का अकड़ा और रिकार्ड्स

कुल टेस्ट मैचों की संख्या: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 147 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. यह आंकड़ा इस मैदान की ऐतिहासिक और क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है. यह मैदान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक है.

 

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए जीते गए मैच: इन 147 मैचों में से 53 बार वह टीम जीती है जिसने पहली पारी में बल्लेबाज़ी की. इसका मतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला यहाँ लाभकारी हो सकता है, खासकर अगर मौसम और पिच की स्थिति बल्लेबाज़ों के अनुकूल हो.

 

पहले गेंदबाज़ी करते हुए जीते गए मैच: लॉर्ड्स में 43 टेस्ट ऐसे रहे हैं जहाँ पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीत हासिल की. यह आंकड़ा यह भी दर्शाता है कि यदि गेंदबाज़ी परिस्थितियां अनुकूल हों, जैसे कि बादल या सुबह की नमी, तो पहले गेंदबाज़ी करना भी लाभकारी हो सकता है.

 

पहली पारी का औसत स्कोर: यहाँ की पिच पर पहली पारी में औसतन 310 रन बनते हैं। यह इंगित करता है कि शुरुआत में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को यदि सतर्कता से खेला जाए तो एक ठोस स्कोर खड़ा किया जा सकता है.

 

दूसरी पारी का औसत स्कोर: दूसरी पारी में औसतन 299 रन बनते हैं, जो पहली पारी से थोड़ा कम है. इसका तात्पर्य यह है कि पिच शुरुआती दो पारियों में बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है.

 

तीसरी पारी का औसत स्कोर: जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच पर उछाल और स्पिन बढ़ जाती है. तीसरी पारी में औसत स्कोर 256 रन है, जो दिखाता है कि बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना थोड़ा कठिन हो जाता है.

 

चौथी पारी का औसत स्कोर: चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना सबसे कठिन माना जाता है, और इसका औसत स्कोर केवल 157 रन है. इससे यह स्पष्ट होता है कि लक्ष्य का पीछा करना यहां आसान नहीं होता, खासकर जब पिच टूटने लगती है.

 

लॉर्ड्स में टेस्ट में अब तक का सर्वाधिक स्कोर: लॉर्ड्स पर सबसे बड़ा टीम स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 729/6 रन बनाकर दर्ज किया था. यह बल्लेबाज़ी की गहराई और पिच के बल्लेबाज़ी के अनुकूल स्वभाव को दर्शाता है.

 

लॉर्ड्स में टेस्ट में अब तक का न्यूनतम स्कोर: लॉर्ड्स में अब तक का सबसे कम स्कोर आयरलैंड का है, जो 38 रन पर सिमट गई थी. यह मैच 15.4 ओवर में समाप्त हो गया था, जो दिखाता है कि यदि परिस्थितियाँ गेंदबाज़ों के पक्ष में हों तो बड़े से बड़े बल्लेबाज़ भी संघर्ष करते हैं.

सबसे ज़्यादा रन (Most Runs): जो रूट ने इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे अधिक रन बनाए हैं. 2013 से 2024 के बीच खेले गए 22 मैचों की 40 पारियों में उन्होंने कुल 2022 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 200 रन रहा, जबकि उनका औसत 54.64 का रहा, जो उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है. रूट ने लॉर्ड्स पर 7 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि वे केवल एक बार शून्य पर आउट हुए हैं. 3432 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 58.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और कुल 224 चौके लगाए हैं.

सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर(Highest Score): लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच के नाम है. उन्होंने 26 जुलाई 1990 को भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 333 रन बनाए. यह पारी 485 गेंदों में खेली गई, जिसमें उन्होंने 43 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 628 मिनट तक क्रीज पर टिके रहकर 68.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी.

सबसे ज्यादा विकेट(Most Wicket): लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के नाम है. एंडरसन ने 2003 से 2024 तक लॉर्ड्स में कुल 29 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 6751 गेंदों (1125.1 ओवर) में 123 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 309 मेडन ओवर डाले और 3052 रन खर्च किए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 7 विकेट पर 42 रन रहा. लॉर्ड्स पर उनका गेंदबाज़ी औसत 24.81 रहा, जबकि इकोनॉमी रेट 2.71 और स्ट्राइक रेट 54.88 रहा. एंडरसन ने यहां 6 बार चार विकेट और 7 बार पांच विकेट हासिल किए हैं.

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्श (Best bowling figures): लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम के नाम है. उन्होंने 15 जून 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी पारी में 20.5 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 8 मेडन ओवर डाले, सिर्फ 34 रन देकर 8 विकेट झटके. उनकी इकोनॉमी दर मात्र 1.63 रही, जो इस शानदार प्रदर्शन की कसी हुई लाइन और लेंथ को दर्शाती है.