
Netherlands National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team Match Scorecard: नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2(ICC Cricket World Cup League Two) 2023-27 का 78वां मैच 10 जून (मंगलवार) को डंडी (Dundee) के फ़ोर्थिल क्रिकेट ग्राउंड (Forthill Cricket Ground) में खेला गया. नेपाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड्स को 16 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ नेपाल ने टूर्नामेंट में एक और अहम अंक हासिल कर लिया.मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 236 रन बनाए, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 49.2 ओवर में 220 रन पर ढेर हो गई. नेपाल क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड को दिया 237 रनों का लक्ष्य, आरिफ शेख ने खेली बेहतरीन पारी, यहां देखें पहली पारी का लाइव स्कोरकार्ड
नेपाल की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन मध्य क्रम में आरिफ़ शेख़ ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 85 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. उनके अलावा भीम सरकी ने 35 गेंदों पर 38 और कप्तान रोहित पौडेल ने 60 गेंदों में 35 रन बनाए. नीदरलैंड्स की ओर से पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि माइकल लेविट ने 3 और आर्यन दत्त ने 1 विकेट लिया.
236 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत भी लड़खड़ाती रही. सलामी बल्लेबाज़ जल्द आउट हो गए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन वेस्ली बरेसी ने 60 गेंदों में 36 रन बनाकर किए, जबकि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 47 गेंदों पर 30 रन बनाए. माइकल लेविट ने तेज़ 27 रन बनाए लेकिन नेपाल की गेंदबाज़ी के सामने कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.
नेपाल की जीत में गेंदबाज़ों ने बड़ी भूमिका निभाई. संदीप लामिछाने ने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं नंदन यादव ने 9 ओवर में 3/39 की शानदार गेंदबाज़ी की. ललित राजबंशी ने भी 10 ओवरों में केवल 29 रन देकर 2 विकेट लिए. नीदरलैंड्स की पूरी टीम 49.2 ओवरों में 220 रन पर सिमट गई. इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था, लेकिन नेपाल ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.