Malaysia vs Hong Kong 6th T20 2025 Scorecard: मलेशिया ने हांगकांग को दिया 95 रन का टारगेट, आयुष शुक्ला और एहसान खान ने झटके 3-3 विकेट
मलेसिया क्रिकेट टीम(Credit: X/@MalaysiaCricket)

Malaysia National Cricket Team vs Hong Kong National Cricket Team 6th T20I 2025 Scorecard: मलेशिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और हांगकांग महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच मलेशिया त्रिकोणीय टी20आई श्रृंखला का छठा टी20 मैच आज यानी 15 मार्च को कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) के बयूमासओवल (Bayuemas Oval) में खेला जा रहा है. इस मैच में मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि यह फैसला मलेशिया के पक्ष में नहीं गया क्योंकि बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया की टीम 18.4 ओवर में 94 रन पर सिमट गई. मलेशिया की ओर से कप्तान सैयद अज़ीज़ ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेले. जिसमें 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा असलम खान ने 15 रन का योगदान दिया.

यह भी पढें: CAN vs NAM ICC CWC League 2 2025 Dream11 Team Prediction: आज कनाडा को कड़ी टक्कर देने के इरादे से उतरेगी नामीबिया, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

जबकि ज़ुल्किफ़्ले और अहमद अकील बिना खाता खोले आउट हो गए. मलेशिया की टीम लगातार समय पर विकेट खोते चली गई. जिससे बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई और टीम 100 रन के अंदर सिमट गई. वहीं हांगकांग की ओर से आयुष शुक्ला और एहसान खान ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि अतीक इकबाल और अनस खान को 2-2 विकेट मिला.

मलेशिया की टीम को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए हांगकांग को 94 रन से पहले रोकना होगा. जो की इतना आसान नहीं है. मलेशिया को अब त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में तीन मैचों में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. इसके अलावा मलेशिया की टीम फाइनल से भी बाहर हो गई है.