Holi 2025: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं. होली के त्योहार पर भी उन्होंने ब्रेक नहीं लिया और फिल्म के सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ रंगों का त्योहार मनाया. शुक्रवार को एक्ट्रेस अदीबा हुसैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सलमान खान भी नजर आए. तस्वीर में सलमान काले वेस्ट और ग्रे डेनिम जींस में दिखे, उनके चेहरे पर होली के रंग लगे थे और वह मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे थे. अदीबा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “द मोस्ट कलरफुल होली. स्प्लैश कलर्स ऑफ लव.” Holi 2025: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने परिवार के साथ मनाया होली का त्योहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरे और वीडियो (View Pics and Watch Video)
सलमान के फैंस उनकी इस तस्वीर को देखकर बेहद खुश हुए. एक यूजर ने लिखा, "ये बहुत अच्छा लग रहा है." वहीं, दूसरे फैन ने कॉमेंट किया, "हैंडसम हंक सलमान! होली के रंगों में वह और भी क्यूट लग रहे हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सबसे प्यारी होली!"
‘बम बम भोले’ गाने ने मचाया धमाल
होली से पहले सिकंदर के मेकर्स ने 11 मार्च को फिल्म का गाना बम बम भोले रिलीज किया. इस हाई-एनर्जी ट्रैक में सलमान खान और रश्मिका मंदाना नजर आ रहे हैं. इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, जबकि शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा ने इसे गाया है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन कुछ दर्शकों ने सलमान के डांस मूव्स की आलोचना भी की.
सलमान खान की रंगीन होली:
View this post on Instagram
स्टूडियो में स्पॉट हुए सलमान खान
14 मार्च को सलमान खान को अपने सिक्योरिटी टीम के साथ एक डबिंग स्टूडियो से बाहर निकलते हुए देखा गया. इस दौरान वह ग्रेइश-व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे ट्राउजर पहने हुए थे. उन्होंने पैपराजी की ओर हाथ हिलाया और अपनी कार की ओर बढ़ गए. Holi 2025: बॉलीवुड सितारों पर चढ़ा होली का रंग, नुसरत भरूचा, रणदीप हुड्डा, सनी देओल जैसे सितारों ने की जमकर मस्ती (View Pics and Watch Video)
‘सिकंदर’ में सलमान खान का दमदार अवतार
सिकंदर एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, शर्मन जोशी और सत्यराज अहम भूमिकाओं में हैं. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.













QuickLY