16th BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कज़ान, रूस में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय रूस यात्रा पर हैं, जिसमें ब्रिक्स के अन्य सदस्य देशों के प्रमुखों के साथ बैठकें भी शामिल हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस अवसर पर कहा, "मुझे याद है कि हमारी पिछली मुलाकात जुलाई में हुई थी, जहां हमने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी. हम कई बार टेलीफोन पर भी बात कर चुके हैं. मैं आपका इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति पुतिन को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा, "मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे कज़ान जैसे खूबसूरत शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने का अवसर मिला है. कज़ान में भारत के नए वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन से इन संबंधों को और मजबूत किया जाएगा."
PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की कज़ान में मुलाकात
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "I express my heartfelt gratitude for your friendship, warm welcome and hospitality. It is a matter of great pleasure for me to have the opportunity to visit a beautiful city like… pic.twitter.com/hLMRgjUaHb
— ANI (@ANI) October 22, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कज़ान, रूस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान कहा, "मैं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर लगातार आपके संपर्क में रहा हूं. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, हम मानते हैं कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. हम शांति और स्थिरता की शीघ्र स्थापना का पूरा समर्थन करते हैं. हमारी सभी कोशिशें मानवता को प्राथमिकता देती हैं. भारत आने वाले समय में सभी संभावित सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी रूस के साथ अपने मजबूत संबंधों पर जोर दिया और कहा, "पिछले तीन महीनों में मेरी रूस की दो यात्राएं हमारी करीबी समन्वय और गहरी मित्रता का प्रतीक हैं. जुलाई में मॉस्को में हमारी वार्षिक शिखर बैठक ने हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को और मजबूत किया है." प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ब्रिक्स ने 15 वर्षों में एक विशेष पहचान बनाई है और अब दुनिया के कई देश इसमें शामिल होना चाहते हैं।
राष्ट्रपति पुतिन ने भी इस बैठक के दौरान भारत के साथ सहयोग की बात करते हुए कहा कि 12 दिसंबर को नई दिल्ली में इंटरगवर्नमेंटल कमिशन की अगली बैठक आयोजित होगी. यह दोनों देशों के बीच चल रहे परियोजनाओं को और आगे बढ़ाएगी. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कज़ान में भारतीय अध्ययन संस्थान खोलने के निर्णय की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच सहयोग को और अधिक लाभप्रद बनाएगा.
एजेंसी इनपुट के साथ...