
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला 2025 में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा में पवित्र स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 15 फरवरी तक 51.47 करोड़ से ज्यादा लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। आज (16 फरवरी) 4 बजे तक 1.18 करोड़ श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी जैसे प्रमुख व्यक्ति भी महाकुंभ मेले में शामिल हो चुके हैं और गंगा में स्नान कर चुके हैं. इनके साथ कई अन्य वीआईपी लोग भी गंगा में स्नान करके आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और VIP लोगों का आना जारी हैं. यह भी पढ़े: Maha Kumbh 2025: घर बैठे महाकुंभ स्नान का कमाएं पुण्य, 500 रुपए में विशेष सेवा की पेशकश वाला विज्ञापन हुआ वायरल
26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ
महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित होता है और यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है. इस बार का मेला प्रयागराज में 13 फरवरी 2025 से शुरू हैं और यह 26 फरवरी तक जारी रहेगा. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था और स्नान स्थल पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के स्नान कर सके.