Maha Kumbh 2025: घर बैठे महाकुंभ स्नान का कमाएं पुण्य, 500 रुपए में विशेष सेवा की पेशकश वाला विज्ञापन हुआ वायरल
महाकुंभ 2025 (Photo Credits: X/File Image)

Maha Kumbh 2025: इन दिनों प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाने के लिए देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग संगम नगरी पहुंच रहे हैं. वैसे तो हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन होता है, लेकिन इस बार 144 सालों का संयोग होने की वजह से प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. ऐसी मान्यता है कि त्रिवेणी संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाने से पुण्य मिलता है, इसलिए भारी तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जबकि कई लोग ऐसे भी हैं जो चाहकर भी महाकुंभ में स्नान का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे लोगों को लुभाने के लिए एक विज्ञापन के जरिए विशेष सेवा की पेशकश की गई है, जिसे देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं.

वायरल हो रहे विज्ञापन में लिखा है- 144 साल में एक बार मौका! दिव्य महाकुंभ स्नान का यह आपका आखिरी मौका है, इसे चूकिए मत. हमें अपनी तस्वीर इस नंबर पर वॉट्सऐप करें, हम आपकी फोटोकॉपी लेंगे और आपकी तस्वीर के साथ पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे. यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब! 50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक का सबसे बड़ा आयोजन

घर बैठे करें महाकुंभ स्नान 

इस विज्ञापन में आगे लिखा है- इससे न सिर्फ आपकी आत्मा शुद्ध होगी, बल्कि डिजिटल डुबकी लगवाने वालों को दिव्य आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. इसके अलावा आपके पूर्वज भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए आपको आशीर्वाद देंगे. ये पल आपके जीवन में फिर नहीं आने वाला, इसलिए मात्र 500 रुपए में पवित्र डुबकी लगवाइए और पुण्य कमाइए.

गौरतलब है कि इस वायरल हो रहे विज्ञापन को देख लोग जमकर मजे ले रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है- तुम्हें 500 रुपए की फोटोकॉपी भेजूं तो चलेगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- फिर तो भैया मोक्ष भी डिजिटल ही मिलेगा, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- महाकुंभ का भी मजाक बना रखा है.