
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 ने इतिहास रच दिया है! यूपी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नानकर चुके हैं, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बना रहा है. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 12 दिन और शेष हैं, जिससे यह संख्या 55 से 60 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. महाकुंभ में उमड़ी भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह संख्या अमेरिका (34 करोड़) और पाकिस्तान (25 करोड़) की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा हो चुकी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकॉर्ड बनाएगी. उन्होंने 45 करोड़ की अनुमानित संख्या बताई थी, लेकिन यह आंकड़ा 11 फरवरी को ही पार हो गया था.
50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
Maha Kumbh 2025 has achieved a historic milestone with millions of devotees from around the world gathering in Prayagraj.
As pilgrims converge on the sacred Sangam, this monumental event of faith, unity, and spirituality leaves a lasting legacy.#सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व pic.twitter.com/jRSlscmb0a
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) February 14, 2025
कौन-कौन से स्नान पर्वों पर उमड़ी सबसे ज्यादा भीड़?
- मौनी अमावस्या – 8 करोड़ श्रद्धालु
- मकर संक्रांति – 3.5 करोड़ श्रद्धालु
- बसंत पंचमी – 2.57 करोड़ श्रद्धालु
- माघी पूर्णिमा – 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु
- पौष पूर्णिमा – 1.7 करोड़ श्रद्धालु
महाकुंभ अब सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि सनातन धर्म की विराट आस्था का प्रतीक बन चुका है. अगले 12 दिनों में यह आयोजन और भव्य होगा, जिससे यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है.