Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब! 50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक का सबसे बड़ा आयोजन
Photo- @MahaKumbh_2025/X

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 ने इतिहास रच दिया है! यूपी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नानकर चुके हैं, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बना रहा है. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 12 दिन और शेष हैं, जिससे यह संख्या 55 से 60 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. महाकुंभ में उमड़ी भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह संख्या अमेरिका (34 करोड़) और पाकिस्तान (25 करोड़) की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा हो चुकी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकॉर्ड बनाएगी. उन्होंने 45 करोड़ की अनुमानित संख्या बताई थी, लेकिन यह आंकड़ा 11 फरवरी को ही पार हो गया था.

ये भी पढें: Maha Kumbh 2025: पंकज त्रिपाठी ने परिवार संग महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल (View Pics)

50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

कौन-कौन से स्नान पर्वों पर उमड़ी सबसे ज्यादा भीड़?

  • मौनी अमावस्या – 8 करोड़ श्रद्धालु
  • मकर संक्रांति – 3.5 करोड़ श्रद्धालु
  • बसंत पंचमी – 2.57 करोड़ श्रद्धालु
  • माघी पूर्णिमा – 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु
  • पौष पूर्णिमा – 1.7 करोड़ श्रद्धालु

महाकुंभ अब सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि सनातन धर्म की विराट आस्था का प्रतीक बन चुका है. अगले 12 दिनों में यह आयोजन और भव्य होगा, जिससे यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है.